Vivo Y100 4G : स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने कई एशियाई मार्केट्स में एक नया फोन लॉन्च किया है। इसका नाम Vivo Y100 4G है। वीवो का नया फोन एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑफर किया गया है। नया वीवो फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। इसमें 5 हजार एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है। हालांकि यह एक 5जी डिवाइस नहीं है, जो भारतीय मार्केट में यूजर्स की पसंद बनती जा रही हैं।
Vivo Y100 4G Price
रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y100 4G को क्रिस्टल ब्लैक और ब्रीज ग्रीन कलर्स में लिया जा सकेगा। इसके 8/256 GB वर्जन के प्राइस करीब 250 डॉलर (लगभग 20,861 रुपये) हैं। हालांकि कीमत देशों के लिहाज से अलग हो सकती है।
Vivo Y100 4G Specifications
Vivo Y100 4G में 6.67 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 1080 x 2400 पिक्सल्स का फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन ऑफर करता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनैस 1,800 निट्स है।
Vivo Y100 4G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर लगा है। यह एक 4जी प्रोसेसर है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X RAM लगाई गई है। स्टोरेज 256 GB है।
Vivo Y100 4G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। उसके साथ 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर भी है। फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस वीवो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी डिवाइस में है। अन्य खूबियों की बात करें तो 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है।