Vivo X70 सीरीज़ सितंबर महीने में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज़ में तीन फोन शामिल होंगे, जिनमें से एक Vivo X70 Pro स्मार्टफोन होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन मॉडल नंबर V2105 के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है। बता दें, इस सीरीज़ में वीवो एक्स70 प्रो स्मार्टफोन के साथ बेस वेरिेएंट Vivo X70 और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। बता दें, हाल ही में Vivo X70 फोन भी मॉडल नंबर V2104 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था।
Mysmartprice की
रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल नंबर V2105 का स्मार्टफोन गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Vivo X70 Pro स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है। गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा होता है कि यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 859 और मल्टी-कोर स्कोर 2638 प्वाइंट्स है।
आपको बता दें, हाल ही में मॉडल नंबर V2104 के साथ भी एक स्मार्टफोन गीकबेंच पर
लिस्ट हुआ था, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर Vivo X70 फोन से जुड़ा हुआ है। खास बात यह है कि उस फोन के स्पेसिफिकेशन भी प्रो वेरिएंट के समान थे। लिस्टिंग में खुलासा हुआ था कि वीवो एक्स70 फोन भी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा बेस वेरिएंट भी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। हालांकि, इस फोन का गीकबेंच सिंगल कोर स्कोर 859 और मल्टी-कोर स्कोर 2946 प्वाइंट्स था। इसके अलावा, इस फोन में 8 जीबी रैम मॉडल भी शामिल हो सकता है।
गौरतलब है कि वीवो एक्स70 सीरीज़ मौजूदा
Vivo X60 सीरीज़ का अपग्रेड वर्ज़न होने वाली है। बता दें, सीरीज़ में शामिल Vivo X60 और Vivo X60 Pro फोन में हूबहू एक जैसे स्पेसिफिकेशन मौजूद थे। दोनों फोन में अंतर केवल OIS सपोर्ट का था। संभावना है कि वीवो एक्स70 सीरीज़ में भी कुछ इसी तरह का कोई बदलाव पेश किया जाए।
कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में Vivo के इन आगामी फोन की
कीमत लीक की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X70 Pro+ की कीमत भारत में 70,000 रुपये के आस-पास होगी, जबकि Vivo X70 Pro की कीमत 50,000 रुपये होगी। कथित रूप से ऑफिशियल ने Vivo X70 की कीमत की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन इन दो मॉडल्स की लीक कीमत के हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वनीला मॉडल की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है।