Vivo X60 स्मार्टफोन की कीमत भारत में सस्ती कर दी गई है और आप इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये की कटौती के साथ खरीद सकते हैं। वीवो एक्स60 सीरीज़ में Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, पिछले साल दिसंबर में यह फोन चीन में लॉन्च हुए थे। हालांकि, हाई-एंड वीवो एक्स60 प्रो प्लस स्मार्टफोन थोड़ा देरी के साथ इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। केवल वनीला वीवो एक्स60 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है, बाकि दोनों फोन को आप पुरानी कीमत में ही खरीद सकते हैं।
Vivo X60 price cut in India
Vivo X60 फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 34,990 रुपये हो गई है, जिसकी पहले कीमत 37,990 रुपये थी। वहीं, इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 39,990 रुपये हो गई है, जिसे आप पहले 41,990 रुपये में खरीदते थे। फोन के 12 जीबी वेरिएंट में 2,000 रुपये की कटौती हुई है। इसके अलावा, Vivo ने 5,000 रुपये तक के एडिशनल कैशबैक का भी ऐलान किया है। वीवो इंडिया ऑनलाइन
स्टोर, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और सभी ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स पर आज 17 अगस्त से फोन की नई कीमतें लागू हो चुकी है।
Vivo X60 Pro की बात करें, तो यह फोन अभी भी 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है। यह फोन आपको मिडनाइट ब्लैक और शिमर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। Vivo X60 Pro+ की कीमत भारत में 69,990 रुपये है, जिसमें इसका एकमात्र 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है।
Vivo X60 specifications
वीवो एक्स60 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा इसमें 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और Schott Xensation Up screen protection दिया हुआ है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद नहीं है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें बिना गिम्बल स्टेब्लाइज़ेशन के f/1.79 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर मौजूद है, इसके ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) दिया हुआ है। इसके अलावा, दो बाकि कैमरे प्रो वेरिएंट के समान है, जिसमें सेल्फी कैमरा भी शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60 फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास दिया गया है। वीवो ने वीवो एक्स60 फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलता है। फोन का डायमेंशन 159.63x75.01x7.36mm और भार 176 ग्राम है।