Vivo X70 और Vivo X70 Pro स्मार्टफोन्स के बाद अब सीरीज़ के टॉप मॉडल Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इन रेंडर्स से फोन के डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है। सीरीज़ के बाकि दो मॉडल्स की तुलना में वीवो एक्स70 प्रो प्लस स्मार्टफोन एक अलग तरह के बैक पैनल के साथ दस्तक दे सकता है। बता दें, वीवो एक्स70 सीरीज़ इस साल मार्च महीने में लॉन्च हुई Vivo X60 सीरीज़ की ही सक्सेसर होगी। कहा जा रहा है कि वीवो एक्स70 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च की जाएगी। लॉन्च से पहले फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन संबंधी जानकारी भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है।
टिपस्टर
Steve Hemmerstoffer (@onleaks) ने Pricebaba के
कॉलेब्रेशन में आगामी
Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स लीक किए हैं। इन रेंडर्स में फोन को सभी एंगल्स से दिखाया गया है। यूं तो फोन का डिज़ाइन काफी हद तक Vivo X70 Pro की तरह है, लेकिन कुछ खास अंतर हैं जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। मुख्य तौर पर वीवो एक्स70 प्रो प्लस का बैक पैनल एक अनोखे डिज़ाइन के साथ आया है। फ्रंट की बात करें, तो Vivo के इस टॉप स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखा जा सकता है। वहीं सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है, जो कि बीचोबीच स्थित है बिल्कुल वीवो एक्स70 प्रो की तरह। फोन के किनारों पर पतले बेजेल्स देखे जा सकते हैं। टिप्सटर के अनुसार, फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।
फोन के बैक पैनल की बात करें, तो फोन के पिछले हिस्से पर एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। कैमरा सेटअप में तीन सेंसर वर्टिकली स्थित हैं, जबकि चौथा कैमरा तीसरे कैमरे के बगल में स्थित है। सेंसर्स के साथ एलईडी फ्लैश और ZEISS ब्रांडिंग को भी जगह दी गई है। फिलहाल कैमरा कॉन्फिग्रेशन संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा कैमरा यूनिट के बगल में चौड़ाई से एक बड़ा ब्लैंक ब्लैक एरिया दिया गया है। जो कि इस फोन के बैक पैनल डिज़ाइन को सीरीज़ के दूसरे फोन से अलग बनाता है। बता दें, ऐसा बैक पैनल डिज़ाइन इससे पहले OnePlus 8T CyberPunk 2077 Limited Edition, POCO M3, Red Magic 6R और Nubia Z30 Pro जैसे फोन्स में देखा जा चुका है।
पुरानी लीक्स की मानें, तो Vivo X70 Pro+ फोन की
कीमत 70,000 रुपये के आस-पास होगी। इसके अलावा, वीवो एक्स70 प्रो प्लस फोन Vivo X60 Pro+ की तरह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। आगामी फ्लैगशिप फोन में वीवो 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है।