Vivo X60 के जल्द ही चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है, क्योंकि देश के कुछ स्थानीय रिटेल स्टोर्स पर इसकी मार्केटिंग शुरू हो चुकी है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर एक तस्वीर सामने आई है, जो एक रिटेल स्टोर पर फोन की ब्रांडिंग को दिखाती है। स्मार्टफोन Vivo X50 का अपग्रेड होगा, जिसे जून में चीन में लॉन्च किया गया था और अगले महीने जुलाई में इसे Vivo X50 Pro के साथ भारत लाया गया। याद दिला दें कि इसी सीरीज़ का एक मॉडल Vivo X60s के नाम से इस साल की शुरुआत में ब्लूटूथ SIG वेबसाइट पर भी सामने आ चुका है।
चीन में रिटेल स्टोर पर Vivo X60 की ब्रांडिंग दिखाने वाली तस्वीर वीबो पर एक टिप्स्टर द्वारा
पोस्ट की गई है। फोन को देश में नवंबर या दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है, जैसा कि MySmartPrice की ओर से
इशारा मिला है। इसके Oppo Reno 5 सीरीज़ के लॉन्च के आसपास दस्तक देने की संभावना है। याद दिला दें कि ओप्पो अपने आगामी फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 775जी और स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट के साथ आ सकता है। ओप्पो रेनो 5 सीरीज़ को शुरुआत में मई में लॉन्च होने के लिए कहा गया था, लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि नया फोन इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है।
Vivo X60 के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। फिर भी, X60 सीरीज़ अपने पिछले मॉडल्स के फीचर्स को बनाए रख सकती है, जिसमें बेहतर कैमरा प्रदर्शन के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल हो सकता है। वीवो एक्स50 प्रो में खास गिम्बल कैमरा सिस्टम दिया गया था और नई एक्स60 सीरीज़ भी इस तकनीक से लैस आ सकती है।
इस साल जून में Vivo X60s को मॉडल नंबर V2006 के साथ डेनिश यूएल (डेम्को)
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इसमें पता चला कि फोन 33W फास्ट चार्जिंग (11V / 3A) को सपोर्ट करेगा। मॉडल नंबर Vivo 2006 को एक
गीकबेंच लिस्टिंग में भी देखा गया है, जिसने फोन में एंड्रॉयड 10, 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर शामिल होने की सलाह दिया। इसमें फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 637 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1985 स्कोर मिला था। लिस्टिंग में प्रोसेसर का नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसके स्नैपड्रैगन 765जी होने की उम्मीद है। लिस्टिंग 27 जुलाई की थी।