Vivo X200 सीरीज भारत में दस्तक दे चुकी है। सीरीज में कंपनी ने धांसू स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। लेकिन इसी के साथ Oppo Find X8 सीरीज भी कड़ा मुकाबला करने का दम रखती है। आइए इन दोनों ही सीरीज के प्रो मॉडल्स-
Vivo X200 Pro और O
ppo Find X8 Pro की तुलना करके आपको बताते हैं कि कौन सा फोन है सही मायनो में एक Pro खिलाड़ी!
Vivo X200 Pro vs Oppo Find X8 Pro Vivo और Oppo की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज में दोनों ही Pro मॉडल बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। वनिला मॉडल्स की तुलना में इनमें आकर्षक फीचर कंपनी ने दिए हैं। लेकिन प्राइसिंग के लिहाज से कौन सा फोन है दमदार या फिर प्राइस पॉइंट पर कौन सा डिवाइस है वैल्यू फॉर मनी, हम यहां पर दोनों फोन की तुलना करके आपको बता रहे हैं।
Design, Displayदोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
मोटाई में Find X8 Pro यहां पर X200 Pro से स्लिम और हल्का है जो कि 8.2mm मोटाई में आता है और वजन में 215 ग्राम है। जबकि Vivo X200 Pro 8.5mm मोटाई में आता है और वजन में 228 ग्राम तक है।
दोनों ही स्मार्टफोन्स में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। तो यहां पर ज्यादा अंतर नहीं मिलता है।
Performance, Batteryपरफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है जो कि कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। यह बेहतरीन परफॉर्मर माना जाता है।
Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दी गई है। जबकि Find X8 Pro में 5910mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वायर्ड रूप में मिलती है जबकि वायरलेस फास्ट चार्जिंग 50W क्षमता के साथ है। दोनों ही फोन में यहां पर भी ज्यादा अंतर है।
CameraOppo Find X8 Pro में क्वाड कैमरा मिलता है जिसमें मेन लेंस समेत सभी सेंसर 50MP के हैं। फोन में मेन कैमरा के साथ Sony IMX858 टेलीफोटो शूटर 6X ऑप्टिकल जूम, तीसरा सेंसर Sony LYT600 टेलीफोटो शूटर 3X ऑप्टिकल जूम, और चौथा 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
वहीं, Vivo's X200 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 50MP Sony LYT808 सेंसर, 200MP Zeiss APO टेलीफोटो शूटर, और तीसरा 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
यहां Oppo Find X8 Pro ज्यादा बेहतर साबित होता है क्योंकि फोन में ऑप्टिकल जूम के लिए दो सेंसर दिए गए हैं। लेकिन Vivo का 200MP Zeiss APO टेलीफोटो शूटर भी इसे भीड़ से अलग खड़ा कर देता है। वहीं दोनों ही फोन में AI आधारित कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।
PriceVivo X200 Pro को भारत में 94,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जिसमें इसका सिंगल 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह Find X8 Pro से लगभग 5000 रुपये सस्ता है जो कि 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये में आता है। दोनों ही फोन अल्ट्रा प्रीमियम सेग्मेंट के डिवाइसेज हैं। X200 Pro को थोड़ा अफॉर्डेबल कहा जा सकता है क्योंकि HDFC बैंक कार्ड के माध्यम से इस 10 प्रतिशत का कैशबैक भी लिया जा सकता है।