वीवो ने हाल ही में 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला वीवो वी7+ लॉन्च किया है। अब ख़बर है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी अब अपने आने वाले स्मार्टफोन Vivo X20 पर काम कर रही है। वीवो एक्स20 स्मार्टफोन में एक स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट हो सकता है। इसके अलावा फोन अनलॉक करने के लिए एक फेशियल रिकग्निशन भी दिए जाने की ख़बरें हैं।
वीवो ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक टीज़र पोस्ट किया। इस टीज़र में एक फेस वेक फ़ीचर होने की पुष्टि की गई है। कंपनी का दावा है कि फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर के जरिए फोन को 0.1 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। इस टीज़र से फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले होने का पता चला है। जबकि फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने का पता चला एक लीक तस्वीर से चला है। इस तस्वीर से खुलासा हुआ है कि वीवो एक्स20 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित फनटच ओएस पर चलेगा।
बता दें कि पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ वीवो वी7+ की कीमत भारत में 21,990 रुपये है। डुअल सिम (नैनो सिम) वीवो वी7+ एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित फनटच ओएस 3.2 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी (720x1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो Vivo V7+ हैंडसेट 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। यह एफ/2.0 अपर्चर वाला लेंस है और सेल्फी सॉफ्ट लाइट के साथ आता है। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस लेंस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। इसमें 3225 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।