Vivo ने Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और अब कंपनी Vivo X100 Pro+ लाने की तैयारी कर रही है। वीवो का आगामी फोन 2024 की पहली छमाही में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X100 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। X100 Pro+ में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आइए Vivo के आगामी फोन के बारे में जानते हैं।
डिजिटल चैट स्टेशन की एक नई
लीक में कंफर्म हुआ है कि 1/1.5″ साइज का 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा। यह 10 मेगापिक्सल पेरिस्कोप के बराबर रेजॉल्यूशन के साथ 4.3x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। आगे 10x ऑप्टिकल जूम तक मिलता है। यह अधिकतम 200x डिजिटल जूम प्रदान करता है। बड़े अपर्चर वाले सोनी LYT-900 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ नया पेरिस्कोप कैमरा स्मार्टफोन की कैमरा कैपेसिटी को बढ़ाएगा। हालांकि, इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX589 रियर अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल IMX758 पोर्ट्रेट लेंस मिल सकता है।
Vivo X100 Pro+ में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा मिलेगी। यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी मिलेगी। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 पर चलेगा।
Vivo X100 और X100 Pro के स्पेसिफिकेशन
Vivo X100 और X100 Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 2160 Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करते हैं। नए स्मार्टफोन Dimensity 9300 SoC, LPDRR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वीवो स्मार्टफोन्स में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी 3.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल है। Vivo X100 में 120W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X100 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी है।