छुट्टियों का मौसम खत्म और आप नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर तैयार हो जाइए। वीवो इंडिया ने जानकारी दी है कि वह अपने वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। याद रहे कि पिछले साल नवंबर महीने में आयोजित वीवो वी5 के
लॉन्च इवेंट में वीवो वी5 प्लस की झलक मिली थी, यानी अब इसे आधिकारिक तौर पर 23 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।
प्रेस रिलीज में वीवो इंडिया वीवो वी5 प्लस के बारे में लिखा है कि अब तक की सबसे बड़ी सेल्फी क्रांति के लिए तैयार रहिए। वीवो ने इस फोन को भी सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाया है। अभी तक सिर्फ यही पता है कि यह डुअल फ्रंट कैमरे वाला फोन है। वहीं, नाम से भी इशारा मिलता है कि यह वीवो वी5 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।
याद रहे कि
वीवो वी5 की कीमत 17,980 रुपये है। वीवो वी5 की सबसे अहम ख़ासियत है अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और सोनी आईएमएक्स 376 सेंसर के साथ इसमें दिया गया 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फ़ीचर के साथ आता है। फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। यह एक यूनिबॉडी मेटल डिवाइस है जो घुमावदार किनारों के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसके प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
यह एक वाटर रेसिस्टेंस फोन है। दूसरे वीवो स्मार्टफोन की तरह ही इसमें हाई-फाई ऑडियोसपोर्ट दिया गया है। इस फोन में होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिगंरप्रिंट सेसर के 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है। वीवो वी5 में आई प्रोटेक्शन मोड है। स्मार्ट स्पिलिट 2.0 फ़ीचर से आप एक साथ दो ऐप चला पाएंगे यानी यह एक स्पिलिट स्क्रीन मोड है।