वीवो वी3मैक्स का रिव्यू

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 26 मई 2016 16:04 IST
वीवो अब दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन वेंडर की सूची का हिस्सा बन गई है। इस सफ़र को अद्भुत कहना गलत नहीं होगा। चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 2009 में दुकान खोलने से लेकर अब तक लंबा सफर तय किया है। वह अपनी प्रीमियम छवि के जरिए भारतीय मार्केट में ख़ास जगह बनाने में भी कामयाब रही है।
 

कंपनी ने हाल में हैंडसेट वीवो वी3 और वी3मैक्स पेश किए थे। इनकी कीमत क्रमशः 17,980 और 23,980 रुपये है। वी3 को 'वैल्यू फॉर मनी' सेगमेंट का हिस्सा मानना गलत नहीं होगा। वहीं, महंगा वी3मैक्स परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से शानदार है। आज हम वीवो वी3मैक्स को रिव्यू करेंगे। इसके ज़्यादातर फ़ीचर मिड-रेंज स्मार्टफोन वाले हैं, लेकिन यह पावरफुल चिपसेट से लैस है। आइए वीवो वी3मैक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

लुक और डिज़ाइन
वीवो वी3मैक्स कहीं से भी छोटा फोन नहीं है। इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन है और वज़न 168 ग्राम है। इसे फैबलेट कहना गलत नहीं होगा, यह आसानी से फोन हैंडल करने की चाहत रखने वालों के लिए तो बिल्कुल नहीं है। इसकी बॉडी मेटल की है। हालांकि फिनिश थोड़ा उदासीन है।

फोन के अगले हिस्से में छोटा सा वीवो का लोगो टॉप में नज़र आएगा। इसके अलावा फ्रंट कैमरा और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी टॉप में हैं। कैपेसिटिव बटन नीचे की ओर हैं। अफसोस की बात यह है कि वे बैकलिट नहीं हैं। ऐसे में इन्हें अंधेरे में इस्तेमाल कर पाना उतना आसान नहीं है।
Advertisement
 

फोन की दायीं तरफ पावर और वॉल्यूम के बटन हैं और बायीं तरफ हाइब्रिड सिम ट्रे। टॉप पर 3.5 एमएम वाला सॉकेट है और निचले हिस्से में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर हैं।

फोन के पिछले हिस्से पर मौजूद है कैमरा, फ्लैश, वीवो लोगो और फिंगरप्रिंट सेंसर। सेंसर अपना काम बखूबी करता है। आप सेंसर में 5 फिंगरप्रिंट तक ही स्टोर कर पाएंगे। फोन को बिना एक्टिव किए ही अनलॉक करना संभव है।
Advertisement

फोन का स्क्रीन फुल-एचडी है। यह बेहद ही शार्प है और ज्यादा रोशनी में स्क्रीन पर कुछ भी पढ़ पाने में ज़्यादा दिक्कत नहीं होती। कलर वाइब्रेंट और उपयुक्त हैं।
 

स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
Advertisement
वीवो वी3मैक्स में नए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्नैपड्रैगन 652 बेहद ही सक्षम मिड-रेंज चिपसेट है। क्वालकॉम का दावा है कि इसकी परफॉर्मेंस फ्लैगशिप ग्रेड वाली है। इसमें 4 जीबी रैम है जो परफॉर्मेंस को और मजबूती देने का काम करेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और इसमें यूएसबी ओटीजी के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। अफ़सोस की बात यह है कि आप एक वक्त पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे। बैटरी को जल्दी चार्ज़ करने के लिए फोन में डुअल-इंजन चार्ज़िंग फ़ीचर दिया गया है।
Advertisement
 

वी3मैक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 पर चलता है जिसके ऊपर वीवो के कस्टम फनटच ओएस 2.5 का इस्तेमाल किया गया है। यह अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में बहुत अलग है। क्योंकि फनटच को ऐसे डिजाइन किया गया है वो आईओएस वाला एहसास दे। ख़ासकर सेटिंग्स ऐप अन्य एंड्रॉयड फोन के सेटिंग्स बहुत अलग है।

इसमें कोई दोमत नहीं है कि यह एक एंड्रॉयड फोन है। लेकिन ज्यादातर मौकों पर ऐसा प्रतीत होता है कि आईओएस की नकल करने की कोशिश की गई है। अगर आप एंड्रॉयड इस्तेमाल करने के आदी हो चुके हैं तो आपको वीवो वी3मैक्स के ओएस से रूबरू होने में वक्त लगेगा।
 

कैमरा
वीवो वी3मैक्स में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और साथ में सिंगल टोन एलईडी फ्लैश भी। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। दोनों ही कैमरे से आप 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा ये पनोरमा, स्लो मोशन और एचडीआर जैसे लोकप्रिय वीडियो और फोटो मोड से भी लैस हैं।

कैमरा ऐप में सादगी का ख़ास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा इसे इस्तेमाल करने में ताज़गी का एहसास होता है। अहम कंट्रोल तक पहुंच पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। इसमें कोई सेटिंग्स मेन्यू नहीं है। मैनुअल मोड भी मौजूद है जिससे आपको फोटोग्राफी का ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
 

वीवो वी3मैक्स से ली गई तस्वीरें बेहद ही शार्प और ब्राइट आईं। लेकिन कलर थोड़े से उदास और उत्साहित नहीं करने वाले लगे। तस्वीरों में डिटेल की कोई कमी नहीं थी। ज्यादा ज़ूम करने पर वे टूटती भी नहीं हैं।

कैमरे से गतिमान ऑब्जेक्ट को कैपचर करने में दिक्त होती है। यह ज्यादातर मौकों पर ब्लर हो जाता है। वीडियो ठीक ठाक रिकॉर्ड हुए। कुल मिलाकर ज्यादार मौकों पर तस्वीरें शार्प आईं, लेकिन उन्हें शानदार नहीं कहा जा सकता।
 

परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में वीवो वी3मैक्स दिल जीतने में कामयाब करता है। यह इस प्राइस रेंज के ज्यादातर फोन की तुलना में बहुत आगे है। मुश्किल कामों को यह फोन आसानी से पूरा करता है। इस पर गेम खेलना तो और भी मज़ेदार है। ऐसा 4 जीबी रैम होने के कारण संभव हो पाया। इसकी मदद से एक वक्त में कई ऐप चलते रहते हैं लेकिन असर परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ता। हैंडसेट के बेंचमार्क टेस्ट रिजल्ट भी बेहतरीन हैं। मज़ेदार बात यह है कि इस किस्म के मिडरेंज स्मार्टफोन बड़ी ही आसानी से फ्लैगशिप फोन को परफॉर्मेंस के मामले में पछाड़ने में कामयाब होते हैं।

फोन की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 11 घंटे 36 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल पर यह आसानी से एक दिन तक चल जाएगी।
 

यह फोन गेम खेलने और चार्ज़िंग के वक्त थोड़ा गर्म ज़रूर हो जाता है। 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी फ़ीचर बेहतरीन काम करते हैं। फोन को नेटवर्क से जुड़े रहने में दिक्कत नहीं होती।

हमारा फैसला
वीवो वी3मैक्स एक बेहद ही सक्षम मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो सभी डिपार्टमेंट में बाजी मारने में कामयाब होता है। इसकी बनावट अच्छी है। फिंगरप्रिंट सेंसर तेज और सटीक काम करता है। स्क्रीन अच्छा है और परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है। बैटरी लाइफ भी संतोषजनक है। कैमरा डिपार्टमेंट की कुछ कमियों को नज़रअंदाज कर दिया जाए तो यह फोन हर विभाग में अच्छे अंकों से पास होता है। बस...हमारी शिकायत वीवो वी3मैक्स की कीमत से है। यह प्रोडक्ट से बिल्कुल मेल नहीं खाती।

वी3मैक्स की सबसे सही तुलना शाओमी रेडमी नोट 3 से होगी जो आधी कीमत में ही मिल जाता है। अगर आप फोन के लिए 25,000 रुपये खर्चने की चाहत रखते हैं तो शाओमी एमआई 5 (रिव्यू) ज्यादा बेहतर पैकेज है।

इसके अलावा मार्केट में कई ऐसे फोन हैं जो कम पैसे में ऐसा ही अनुभव देते हैं, जैसे कि लेनोवो वाइब एक्स3, गूगल नेक्सस 5एक्स और वनप्लस 2। हालांकि, अगर आप एक ऐसे एंड्रॉयड फोन की तलाश में हैं जो आईओएस इस्तेमाल करने का एहसास दे और उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी हो तो वीवो वी3मैक्स के बारे में विचार करना गलत नहीं होगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Realme GT 8 Pro vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: तीन के बीच कंपेरिजन, देखें कौन है बेस्ट
  3. Moto G57 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G: 15K में कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 8 Pro vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: तीन के बीच कंपेरिजन, देखें कौन है बेस्ट
  2. Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन हुआ सस्ता, अभी खरीदने पर होगी बचत
  3. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  4. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  5. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  6. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  7. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  8. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  9. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  10. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.