Vivo ने भारत में हाल ही में
Vivo V29e स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। फोन Snapdragon 695 के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कैरी करता है। अब कंपनी Vivo V29 सीरीज में 5G फोन भी ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर सकती है। फोन को भारत समेत 39 देशों में लॉन्च करने की खबर सामने आ रही है। Vivo V29 5G में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अभी तक मिले लेटेस्ट अपडेट।
Vivo V29 5G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। भारत समेत कंपनी इसे दुनिया के अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने इसके बारे में खुलासा किया है। पोस्ट शेयर करते हुए टिप्स्टर ने लिखा है कि वीवो यह 5जी फोन ग्लोबल लेवल पर जल्द पेश कर सकती है। Vivo V29 5G चेक रिपब्लिक में पहले ही उपलब्ध है। इस फोन के साथ Vivo V29 Pro के भी लॉन्च होने की अफवाहें हैं जिसे BIS सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
Vivo V29 5G specifications
Vivo V29 5G फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट के साथ आ सकता है। Qualcomm Snapdragon 778G SoC से लैस यह फोन 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज कैरी कर सकता है। फोन में 4,600mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। इसमें Android 13 आधारित FunTouch OS 13 देखने को मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर LED फ्लैश के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैरी कर सकता है जैसा कि Vivo V29e में भी दिया गया है।
Vivo V29e price, specifications
Vivo V29e के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। Vivo V29e में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 300 निट्स तक है। Vivo V29e में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का नाइट पोट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है। V29e की मोटाई 7.5mm और वजन 180.5 ग्राम है।