Vivo V20 Pro के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वीवो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट अब ' स्टे नोटिफाइड' बटन दिखा रही है। अभी एक दिन पहले ही चीनी टेक दिग्गज द्वारा ट्विटर पर भारत लॉन्च को टीज़ किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को 2 दिसंबर को देश में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, इस समय वीवो की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। Vivo V20 Pro को सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पिछले महीने भारत में Vivo V20 को भी लॉन्च किया था।
Vivo इंडिया की
आधिकारिक वेबसाइट पर अब 'स्टे नोटिफाइड' बटन है, जो ग्राहकों को देश में
Vivo V20 Pro के लॉन्च की सभी जानकारी मुहैया कराने के लिए एक तरह का रजिस्ट्रेशन विकल्प है।
अफवाहों का कहना है कि Vivo V20 Pro को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। जबकि कंपनी की ओर से लॉन्च की तारीख की कोई पुष्टि नहीं की गई है, वीवो इंडिया ने वीवो वी20 प्रो के आगमन को हाल ही में ट्विटर के जरिए टीज़ किया था।
Vivo V20 Pro को सितंबर महीने में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। याद रहे कि इस सीरीज़ के बेस मॉडल को
Vivo V20 को बीत महीने ही भारत में
लॉन्च किया गया था। लेकिन उस वक्त प्रो मॉडल से पर्दा नहीं उठाया गया था। भारत में वीवो वी20 की कीमत 24,990 रुपये है और वीवो वी20 प्रो का दाम इससे ज़्यादा होने की उम्मीद है।
Vivo V20 Pro specificationsवीवो वी20 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। Vivo V20 Pro तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है। यहां पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
Vivo V20 Pro का सेल्फी कैमरा डुअल व्यू वीडियो, स्लो मो सेल्फी वीडियो, स्टेडीफेस सेल्फी वीडियो और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, रियर कैमरा सेटअप में सुपर नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, मोशन ऑटोफोकस, आईफेसबॉडी ऑटोफोकस, ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस और डबल एक्सपोज़र के लिए सपोर्ट है।
Vivo ने वीवो वी20 प्रो में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।