Vivo V19 डुअल सेल्फी कैमरा के साथ 12 मई को देगा दस्तक, यह हो सकती है कीमत

भारत में Vivo V19 लॉन्च आखिरकार मंगलवार यानी 12 मई को हो रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च को टाल दिया गया था।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 11 मई 2020 12:18 IST
ख़ास बातें
  • 32 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस होगा Vivo V19
  • पिछले महीने लॉन्च होना था स्मार्टफोन, लॉकडाउन के चलते हुई थी देही
  • वीवो वी19 की शुरुआती कीमत लगभग 25,000 रुपये होने का है दावा

Vivo V19 के भारत में लगभग 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च होने की है खबर

Vivo V19 भारत में मंगलवार, 12 मई को लॉन्च होने वाला है। नए वीवो स्मार्टफोन को मूल रूप से 26 मार्च को देश में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कोरोवायरस लॉकडाउन के चलते इस लॉन्च में देरी हुई। हालांकि, जब से सरकार ने देश के कुछ क्षेत्रों में ई-कॉमर्स डिलिवरी में ढील दी है और देश में ऑफलाइन रिटेलर्स को अपने व्यवसाय को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है, चीनी कंपनी ने Vivo V19 को लॉन्च करने का फैसला ले लिया है। वीवो वी19 का भारत वेरिएंट शुरुआती टीज़र के अनुसार, मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए मॉडल से अलग होगा।
 

Vivo V19 India launch details

भारत में वीवो वी19 लॉन्च आखिरकार मंगलवार को हो रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्च को टाल दिया गया था। Realme और Xiaomi जैसी कंपनियों के विपरीत, Vivo देश में Vivo V19 के लॉन्च की घोषणा करने के लिए एक ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम इवेंट की मेजबानी नहीं कर रही है। हालांकि, आप इस स्मार्टफोन के लॉन्च से जुड़ी खबरोंस को जल्द से जल्द हासिल करने के लिए Gadgets 360 के साथ बने रह सकते हैं।
 

Vivo V19 price in India (expected)

भारत में वीवो वी19 की कीमत अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। फिर भी, एक पिछली रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपये होगी, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगा। फोन को मिस्टिक सिल्वर और पियानो ब्लैक रंग के विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V19 को मार्च में इंडोनेशियाई बाज़ार में लाया गया था। हालांकि, भारतीय वेरिएंट को इंडोनेशिया के मॉडल से अलग बताया जा रहा है, क्योंकि इसे कंपनी सिंगल होल-पंच सेल्फी कैमरे के बजाय डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने के लिए पहले ही टीज़ कर चुकी है। स्मार्टफोन पिछले महीने ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड वीवो वी19 के समान हो सकता है।
 

Vivo V19 specifications

वीवो वी19 की ग्लोबल वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम वीवो वी19 में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। डार्क में अतिरिक्त प्रोटेक्शन के लिए लो ब्राइटनेस एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

इसके फ्रंट पैनल पर एक बड़ा सा होल-पंच दिया गया है। यहां पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और अल्ट्रावाइड 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। इंडोनेशियाई मॉडल और इस मॉडल में यही एक अंतर होगा। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से पर चार कैमरों वाला सेटअप है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। यहां पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है।
Advertisement

Vivo V19 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 245 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

वीवो वी19 के कनेक्टिविटी फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई और जीपीएस सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है और यह 33 वॉट की Vivo FlashCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी मात्र 30 मिनट में 0 से 54 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
Advertisement


Vivo V19 का डाइमेंशन 159.64x75.04x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 186.5 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
  2. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Vivo V60 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh हो सकती है बैटरी
  4. अब कैमरे के बिना पता लग जाएगा कमरे में हैं कितने लोग, प्राइवेसी पर बड़ा अटैक!, जानें क्या है Who-Fi ?
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A56 5G पर गजब ऑफर, यहां से खरीदें सस्ता
  2. iQOO Z10 Turbo+ में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा, अगले महीने होगा लॉन्च
  3. Samsung के Galaxy F36 5G की कल से शुरू होगी भारत में बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Tesla के लिए AI6 चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी Samsung, 1.4 लाख करोड़ रुपये की हुई डील
  5. Primebook 2 Neo का लॉन्च 31 जुलाई को, Rs 15,990 में मिलेगा AI लैपटॉप, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  6. Vivo का T4R 5G इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, प्राइस का हुआ खुलासा
  7. MG Comet EV Price Hike: हर वेरिएंट पर 15,000 रुपये की मार, बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस भी बढ़ी
  8. Xiaomi 16 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा
  9. Kinetic DX EV: स्मार्ट फीचर्स, 116 Km तक रेंज के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया ओल्ड स्कूल Kinetic स्कूटर
  10. Oppo की K13 Turbo सीरीज के भारत में लॉन्च की तैयारी, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.