Vivo V19 Neo को फिलिपिंस में लॉन्च किया गया है और यह Vivo V19 के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आता, जो मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ था। यह क्वाड रियर कैमरा और सिंगल होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ आता है। वीवो वी19 नियो एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और दो रंग के विक्लपों में आता है। इसमें चार्जिंग के लिए 4,500mAh की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और प्लास्टिक बॉडी भी है। अब तक, वीवो ने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में जानकारी साझा नहीं की है।
Vivo V19 Neo price
वीवो वी19 नियो 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 17,999 PHP (लगभग 27,200 रुपये) है। यह एडमिरल ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट रंग में आता है। Vivo V19 Neo फिलीपींस में बिक्री के लिए पेश किया गया है और अभी तक इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Vivo V19 Neo specifications
डुअल सिम वीवो वी19 नियो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर चलता है। फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.38 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। वीवो वी19 नियो ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, एड्रेनो 612 जीपीयू और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V19 Neo चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Vivo के इस फोन में एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का भी सेल्फी कैमरा है।
.
Vivo V19 Neo की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
वीवो वी19 नियो की बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.01×74.17×8.54 मिलीमीटर है और वज़न 176 ग्राम। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं।