हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ समय पहले Vivo V15 Pro के आधिकारिक टीजर वीडियो को जारी किया था। अब वीवो ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर बनी माइक्रोसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। माइक्रोसाइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Vivo V15 Pro स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल कैमरा सेंसर रहेगा।
सिक्योरिटी के लिए
Vivo ब्रांड के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कंपनी ने
YouTube पर Vivo V15 Pro का एक नया टीजर भी जारी किया है। टीजर से इस बात की जानकारी मिली है कि भारतीय बाजार में वीवो वी15 प्रो को इस माह 20 फरवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा।
Amazon.in पर लिस्टिंग से इस बात का भी पता चला है कि फोटोग्राफी के लिए Vivo V15 Pro के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट को जगह मिली है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रिपल रियर कैमरा ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस है।
इस सप्ताह के शुरुआत में Vivo V15 Pro का
आधिकारिक टीज़र वीडियो ज़ारी किया गया था। टीज़र में दावा किया गया था कि यह फोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। टीजर में हैंडसेट के ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल को भी हाइलाइट किया गया था।
वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन से 20 फरवरी को पर्दा उठाया जाएगा। नया फोन बीते साल 25,990 रुपये वाले Vivo V11 Pro का अपग्रेड होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें