Vivo ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार में
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन आज यानी कि 19 सितंबर से देश में फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Vivo T3 Ultra की कीमत और ऑफर्स के अलावा स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T3 Ultra Price
कीमत की बात करें तो Vivo T3 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
31,999 रुपये है, वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। HDFC Bank कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 3000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे प्रभावी कीमत गिर जाएगी। इसके अलावा 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है।
Vivo T3 Ultra Specifications
Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 2800×1260 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ है। इसमें ऑक्टा कोर Mediatek Dimensity 9200+ 4nm प्रोसेसर के साथ Immortalis-G715 GPU शामिल है। इस स्मार्टफोन में 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.88 अपर्चर, ZEISS ऑप्टिक्स और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी SONY IMX921 कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 164.1 मिमी, चौड़ाई 74.93 मिमी, मोटाई 7.58 मिमी और वजन 192 ग्राम है। यह फोन IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट शामिल है।