Vivo 14 अक्टूबर को Vivo X200 सीरीज को पेश करने के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। इस साल आने वाली लाइनअप में एक नया कॉम्पैक्ट मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, जिसका नाम Vivo X200 Mini होगा। एक टिपस्टर ने अब फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा किया है।
इनसाइडर डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार,
Vivo X200 Mini में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप हो सकता है। यह प्राइमरी मॉड्यूल कथित तौर पर बड़े 1/1.28-इंच साइज और चौड़े f/1.57 अपर्चर के साथ Sony IMX06C सेंसर से लैस है। ऐसा लग रहा है कि यह सोनी का एक नया इमेज सेंसर है क्योंकि इसके बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इसकी शुरुआत Vivo X200 सीरीज के साथ हो सकती है।
बड़े एरिया या ग्रुप फोटो कैप्चर करने के लिए इसका बैकअप 50 मेगापिक्सल सैमसंग जेएन1 अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसमें जूम शॉट्स के लिए 70 मिमी फोकल लंबाई और एफ/2.57 एपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 पेरिस्कोप सेंसर मिलने की संभावना है। टिपस्टर का सुझाव है कि टेलीफोटो मॉड्यूल 10x हाइब्रिड जूम और मैक्रो कैपेसिटी की पेशकश करेगा।
इसके अलावा पिछली लीक से पता चला है कि Vivo X200 Mini, X200 और X200 Pro के समान Mediatek Dimensity 9400 चिपसेट पर बेस्ड होगा। स्मार्टफोन में 5500mAh या 5600mAh कैपेसिटी वाली एक सिलिकॉन बैटरी मिल सकती है। लीक से पता चला है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
हालांकि, एक पुरानी रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo X200 Mini में अपने पिछले मॉडल की तुलना में कुछ कमी हो सकती है। खासतौर पर इसमें अल्ट्रासोनिक के बजाय शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि यह एक ज्यादा किफायती मॉडल होगा।