Vivo जल्द ही Vivo S6 को चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यह जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर दी। वीबो पर ज़ारी टीज़र से पुष्टि हुई है कि वीवो एस6 में 5जी सपोर्ट होगा। वीवो एस6 स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? इसके स्पेसिफिकेशन क्या-कुछ होंगे? इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस महीने के अंत में Vivo S6 5G को लॉन्च कर सकती है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस हफ्ते ही अपने घरेलू मार्केट में Vivo Nex 3S 5G को भी लॉन्च किया था।
Vivo द्वारा साझा
टीज़र में पूछा गया है कि "क्या आप फास्ट स्पीड के लिए तैयार हैं?' और यह फोन 'स्ट्रॉन्ग परफॉर्मेंस' और 'डुअल-मोड 5जी' के साथ आएगा। इसका मतलब है कि यह फोन एसए और एनएसए दोनों ही नेटवर्क पर 5जी को सपोर्ट करेगा। Vivo S6 फोन
Vivo S5 का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो 5जी क्षमता के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर भी होने का अनुमान है। हालांकि, कुछ प्रमाणित नहीं है। एक अन्य
रिपोर्ट का दावा है कि वीवो एस6 में सैमसंग एक्सीनॉस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo S5 की पहचान अपने फ्रंट कैमरे से थी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो एस6 भी सक्षम फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। अब, यह जान लेना भी जरूरी है कि यह सब अनुमानित बातें है, वीवो एस6 से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
दूसरी तरफ,
Vivo ने चीनी मार्केट में
Vivo Nex 3S 5G लॉन्च कर दिया है। नाम से ही प्रतीत होता है कि यह फोन Vivo Nex 3 का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। वीवो नेक्स 3एस 5जी के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,998 (लगभग 50,000 रुपये) है। वहीं, इसके 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल का दाम CNY 5,298 (लगभग 53,000 रुपये है)। यह फोन तीन रंगों के विकल्प में मिलेगा- स्काई ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.8 होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, एफ/2.0 अपर्चर के साथ।