Vivo S5 Launched: डायमंड-आकार के कैमरा मॉड्यूल वाला वीवो एस5 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नया Vivo फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। Vivo S5 को 3डी कर्व्ड बैक डिज़ाइन के साथ उतारा गया है जो ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए वीवो एस5 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इसे लेकर दावा किया गया है कि यह केवल 0.38 सेकेंड में ही फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है। इसके अलावा Vivo S5 में मल्टी-टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को एन्हांस करने का काम करेगी।
Vivo S5 price
वीवो एस5 के कीमत की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 27,700 रुपये) है। इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (लगभग 30,700 रुपये) है। Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, आइसलैंडिक ब्लू, फैंटम ब्लू और स्टार ब्लैक। चीनी मार्केट में वीवो एस5 की बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, भारत में Vivo S5 की उपलब्धता और कीमत के बारे में पर्दा उठना अभी बाकी है।
Vivo S5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस5 स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए Vivo S5 के दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है। वीवो एस5 की लंबाई-चौड़ाई 157.90x73.92x8.64 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है।
Vivo S5 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो एस5 में डायमंड आकार वाला कैमरा मॉड्यूल है। फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे मिलेंगे, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.79, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ। साथ में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेंगे और अपर्चर एफ/2.48 वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.45 है।