Vivo अपनी एस सीरीज़ अगले स्मार्टफोन Vivo S5 को 14 नवंबर को लॉन्च करेगी। अब हमारा सामना इस फोन के डिज़ाइन से हुआ है। एक लीक हुई तस्वीर में फोन के फ्रंट पैनल को दिखाया गया है। यहां पर वीवो एस5 मॉडल नंबर का भी ज़िक्र है। तस्वीर में फोन के दायीं तरफ किनारे पर होल-पंच नज़र आ रहा है। इसके अलावा चारों किनारे पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं। यह वीवो एस5 के फ्रंट पैनल की पहली झलक है। पुरानी रिपोर्ट में इस फोन में डायमंड पैटर्न वाले रियर कैमरा मॉड्यूल होने की जानकारी मिली थी।
Gizmochina ने विज्ञापन के एक स्नैपशॉट की
तस्वीर पब्लिश की है। यहां से फोन की साफ झलक मिलती है। इससे साफ नज़र आ रहा है कि फोन की स्क्रीन पर दायें किनारे पर होल-पंच है। डिस्प्ले के किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं।
फिलहाल, Vivo S5 को चीनी मार्केट में
14 नवंबर पेश किए जाने की जानकारी मिली है। इसे भारत में लाए जाने के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है। वीवो एस1 के लॉन्च को देखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि कंपनी वीवो एस5 या उसके किसी अलग वेरिएंट को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
याद रहे कि वीवो एस1 को भारत में 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। स्मार्टफोन 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, 4,500 एमएएच बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वीवो एस1 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।