Vivo और सब-ब्रांड iQOO कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन्स को चीनी मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं। जी हां, लेटेस्ट लीक में खुलासा किया गया है कि वीवो कंपनी अपनी Vivo S12 सीरीज़ और सब-ब्रांड iQOO कंपनी 2 नए स्मार्टफोन्स को जल्द ही चीन में लॉन्च करने वाली हैं। वीवो एस12 सीरीज़ के तहत भी दो फोन आ सकते हैं, जो होंगे Vivo S12 और Vivo S12 Pro। वहीं, आगामी iQOO फोन के नाम iQOO Neo 5 SE और iQOO Neo 5s फोन हो सकते हैं।
जानें-मानें टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो के माध्यम से जानकारी दी है कि Vivo S12 सीरीज़ और iQOO के 2 नए स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में जल्द लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर के अनुसार Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस होंगे और इनमें 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लीक की जानकारी सबसे पहले
gizmochina द्वारा रिपोर्ट की गई है।
आपको बता दें, पहले कहा जा रहा था कि वीवो एस12 प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एस12 प्रो फोन में फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला ओमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ हाई-रिफ्रेश रेट मौजूद होगा।
iQOO कंपनी भी कथित रूप से दो नए फोन लेकर आने वाली है। इन फोन के नाम iQOO Neo 5 SE और iQOO Neo 5s हो सकते हैं। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 और स्नैपड्रैन 888 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। साथ ही इन फोन में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।