Vivo S1 स्मार्टफोन के जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में एक आधिकारिक टीज़र वीडियो को जारी किया गया है जो इस बात का संकेत दे रही है कि वीवो जल्द एस-सीरीज़ के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। वीडियो में केवल "ऑल-न्यू एस सीरीज़ कमिंग सून" लिखा नज़र आ रहा है। याद करा दें कि वीवो एस1 को Vivo S1 Pro के साथ इस साल मार्च में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था।
टीज़र वीडियो के मुताबिक,
वीवो भारत में एस सीरीज़ के नए फोन को लॉन्च करने वाली है। वीडियो से इस बात की स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं होती है कि आगामी फोन
वीवो एस 1 होगा या फिर किसी अन्य मॉडल को भारत में उतारा जाएगा। इस सप्ताह के शुरुआत में वीवो एस1 के
ग्लोबल वेरिएंट को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था।
Vivo S1 की भारत में कीमत (उम्मीद)
भारत में वीवो एस1 की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। इंडोनेशिया में हैंडसेट की कीमत IDR 35,99,000 (लगभग 17,800 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। भारत में हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। वीवो 23 जुलाई से इंडोनेशिया में वीवी एस1 की बिक्री शुरू करेगी, हालांकि हैंडसेट प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि कुछ महीनें पहले
चीनी मार्केट में वीवो एस1 के साथ वीवो एस1 प्रो को भी लॉन्च किया गया था।
Vivo S1 specifications
वीवो एस1 ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो का यह तीन रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वीवो के इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी दी है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वीवो एस1 का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और वज़न 179.5 ग्राम।