Vivo S1 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो वीवो एस1 हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे, 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन को मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद डिवाइस के कुछ फीचर में बदलाव करके ग्लोबल मार्केट में लाया गया। वीवो एस1 के ग्लोबल वेरिएंट में वाटरड्रॉप नॉच है, जबकि चीनी वेरिएंट पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Vivo S1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
वीवो एस1 की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं, 18,990 रुपये में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। हैंडसेट स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में मिलेगा। वीवो एस1 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। बाकी दो वेरिएंट को भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा।
वीवो एस1 खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड को इस्तेमाल करने पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। फोन की बिक्री ऑफलाइन मार्केट में भी होगी।
याद रहे कि वीवो एस1 को कुछ महीने पहले ही
चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद हैंडसेट कुछ बदलाव के साथ
ग्लोबल मार्केट में आया था।
Vivo S1 Specifications
डिज़ाइन की बात करें तो वीवो एस1 में वाटरड्रॉप नॉच है। निचले हिस्से पर पतला बॉर्डर है। फोन में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। रियर पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
वीवो एस1एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Vivo S1 की भिड़ंत Realme X और Oppo K3 से
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो का यह तीन रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी दी है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वीवो एस1 का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और वज़न 179.5 ग्राम।