हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo अपने आगामी स्मार्टफोन Vivo Apex 2019 में नया पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेंसर देने की तैयारी में है। वीवो एपेक्स 2019 को आज यानी 24 जनवरी को चीनी मार्केट में लॉन्च किया जाना है। Vivo ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन का एक टीजर जारी किया है। इस टीजर वीडियो में पॉप-अप सेल्फी सेंसर कैसे काम करता है, इसकी झलक देखने को मिली है।
याद करा दें कि, Vivo Nex स्मार्टफोन भी पॉप-अप सेल्फी सेंसर के साथ आता है। वीवो द्वारा इस टीजर वीडियो को सोमवार को जारी किया गया था। वीडियो के जरिए इस बात का संकेत दिया गया है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Vivo Apex 2019 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेंसर देने वाली है। आज चीन में आयोजित इवेंट के दौरान
वीवो एपेक्स 2019 फोन से पर्दा उठ जाएगा, लेकिन इवेंट की शुरुआत कितने बजे होगी फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के आधिकारिक
फेसबुक पेज से टीजर वीडियो को जारी किया गया था। टीजर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि Vivo Apex 2019 में पॉप-अप सेल्फी सेंसर को फोन के बायीं तरफ जगह मिली है। वीडियो के अंत में Apex 2019 के रूपरेखा को दर्शाया गया है। कुछ समय पहले फोन की कुछ कथित
तस्वीरें भी लीक हुई थी।
कुछ समय पहले लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि Vivo Apex 2019 लिक्विड-मेटल चेसिस और कर्व्ड बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके चारों कोने भी घुमावदार होंगे। रिपोर्ट से इस बात का भी इशारा मिला था कि इसका मॉडल नंबर EKI1831 होगा। कंपनी के आगामी स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल तो सामने नहीं आई है। लेकिन आज लॉन्च इवेंट के दौरान इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा।