जैसे-जैसे गैजेट्स की दुनिया साल 2022 की ओर बढ़ रही है, तमाम कंपनियों के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लॉन्च डेट का खुलासा हो रहा है। अब वनप्लस 4 जनवरी 2022 को OnePlus 10 सीरीज के फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro को अनवील करने जा रही है। चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए एक ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार, OnePlus 10 Pro की बुकिंग चीन में शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट्स में भी दस्तक दे सकती है। OnePlus 10 Pro की प्री-सेल चीन में 4 जनवरी को रात 10 बजे शुरू होगी। बुकिंग पूरी तरह से फ्री ऑफ कॉस्ट है। वनप्लस ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को 1000 युआन या लगभग 157 डॉलर कीमत के गिफ्ट पैक भी मिल सकते हैं।
इससे पहले, ओपो (OPPO) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वनप्लस के CEO पीट लाउ ने घोषणा की थी कि OnePlus 10 Pro जनवरी 2022 में लाइव होगा। पहले आई अफवाहों में इस फोन के 5 जनवरी को लॉन्च होने की बात कही गई थी। पर अब 4 जनवरी की तारीख
कन्फर्म हो गई है। फोन के वनिला मॉडल लॉन्च के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि प्रो वैरिएंट के कुछ समय बाद इसे अनवील किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि
OnePlus 10 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर होगा। फोन में LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.7 इंच QHD+ (1440x3216 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 80 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। तीसरे लेंस के तौर पर 8 मेगापक्सिल का लेंस होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। वनप्लस 10 प्रो फोन की कीमत $1,069 (लगभग 80,200 रुपये) होगी। हालांकि, फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के वक्त साफ हो जाएगी।