स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अक्टूबर की तुलना में नवंबर में ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं। कई ब्रांड पहले ही अपनी आगामी स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि कर चुके हैं या इशारा दे चुके हैं। कुछ स्मार्टफोन्स में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिलेगा। हाल ही में Xiaomi 14 सीरीज के साथ इस प्रोसेसर की शुरुआत हुई। कई ब्रांड्स के कुछ बजट मॉडल भी होंगे। अगले महीने कम से कम 12 ब्रांड्स नए फोन पेश कर सकते हैं, जिसमें Lava, iQOO, Oppo, Vivo, Realme, OnePlus, Redmi, Poco, Samsung, Honor, Infinix और Tecno शामिल हैं।
आइए इन आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Blaze 2 5GLava Blaze 2 5G भारत में 2 नवंबर को पेश किया जा सकता है। इसे यूट्यूब लाइवस्ट्रीम के जरिए 12 बजे से शुरू किया जाएगा। ऑफिशियल टीजर और लीक्स के अनुसार, फोन में बॉक्सी डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल रिंग LED लाइट मिलेगी। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की कीमत 9000-10000 रुपये हो सकती है।
iQOO 12 सीरीजiQOO 12 सीरीज को चीन में 7 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। Weibo पर लाइव स्ट्रीम की शुरुआत 7 बजे GMT+8 से शुरू होगी। iQOO 12 और iQOO 12 Pro इस सीरीज में शामिल होंगे। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा। फोन में 50MP कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का तीसरा कैमरा होगा। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Oppo A2Oppo A2 को चीन में 11 नवंबर को पेश किया जाएगा। लीक्स और टीजर के अनुसार, फोन की मोटाई 7.99mm और वजन 193 ग्राम है। फोन में 6.72 इंच की पंच होल डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज होगी। फोन में 50MP और 2MP मेगापिक्ल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी।
Vivo X100 SeriesVivo X100 Series को चीनी बाजार में 17 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आगामी लाइनअप में Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus शामिल होंगे। लीक्स के अनुसार, वीवो फोन पेरीस्कोप जूम कैमरा के लिए नए Vario-APO-Sonnar लेंस के साथ आएंगे। Pro Plus में Snapdragon 8 Gen 3 SoC मिलेगा। वहीं प्रो में Snapdragon 8 Gen 1 होगा और X100 में Dimensity 9300 प्रोसेसर होगा।
Realme GT 5 ProRealme GT 5 Pro चीनी बाजार में नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। यह ब्रांड का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोन होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। इस फोन में 6.78-इंच की 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 8MP का तीसरा कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।