जुलाई की शुरुआत ही नए स्मार्टफोन की बाढ़ ला रही है। हाल ही मं Nothing Phone 3 को लॉन्च किया गया और अब भारत और ग्लोबल मार्केट्स में कुछ नए मॉडल्स आने वाले हैं। जिन बड़े मॉडल्स की लॉन्चिंग तय है, उनमें Oppo Reno 14, बजट-फोकस्ड Motorola G96 5G और Samsung की सबसे बड़ी शोकेस - Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 शामिल हैं। इसके अलावा प्रीमियम मिड-रेंज में Vivo X200 FE भी लॉन्च के लिए तैयार प्रतीत होता है।