Oppo जल्द ही अपने स्मार्टफोन्स में 7000mAh तक बैटरी देना शुरू कर सकती है। इन दिनों स्मार्टफोन्स में बैटरी लाइफ बहुत मायने रखने लगी हैं। यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में लम्बा बैटरी बैकअप चाहिए ताकि उन्हें बहुत जल्द फोन को दोबारा चार्ज न करना पड़े। हाल ही में कुछ स्मार्टफोन्स में 6500mAh तक बैटरी देखने को मिली है। लेकिन Oppo इस लिमिट को और आगे धकेलने की तैयारी में है। आइए जानते हैं डिटेल।
Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन विशाल बैटरी से लैस होंगे। कंपनी के फोन में 7000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। चीन के जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से दावा (
via) किया गया है कि ओप्पो के अपकमिंग फोन्स में से एक में 6285mAh बैटरी होगी जबकि एक अन्य फोन में 6850mAh बैटरी होगी जिसे कंपनी राउंड फिगर में 7000mAh के साथ पेश करेगी।
कंपनी के फोन में आने वाली ये बड़ी क्षमता वाली बैटरी इसकी 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ कम्पैटिबल होंगी। हालांकि इनमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट क्षमता कितनी होगी इसके बारे में कोई संकेत नहीं दिया गया है। टिप्स्टर ने इससे पहले Xiaomi के बारे में भी लीक किया था कि कंपनी 7000mAh बैटरी वाले फोन पर काम कर रही है। इस फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह Snapdragon 8s Elite या Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आ सकता है।
टिप्स्टर के ये दावे तर्क संगत भी लगते हैं क्योंकि कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स अब 6000mAh से ज्यादा बड़ी के साथ लॉन्च होने लगे हैं। Oppo या Xiaomi की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ट्रेंड इसी तरफ इशारा कर रहा है। बड़ी बैटरी का फोन में बहुत सरल सी बात भी नहीं होगी क्योंकि इससे फोन मोटा और हैवी बन जाता है जो हर किसी यूजर की प्राथमिकता में फिट नहीं हो सकता है। इसलिए इंतजार करना होगा कि कंपनी इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन के साइज और वजन को कैसे मैनेज करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।