शाओमी, वीवो, ओपो जैसी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के भारत में कारोबार शुरू करने से पहले यहां माइक्रोमैक्स (Micromax), लावा (Lava) जैसी कंपनियों का अच्छा मार्केट था। कई साल का गर्त झेलने के बाद ये देसी कंपनियां एक बार फिर से खुद को रेस में शामिल करने में जुटी हैं। बीते डेढ़ साल में माइक्रोमैक्स और लावा ने बजट और मिड रेंज में कई डिवाइसेज लॉन्च की हैं और उन्हें फीचर्स से पैक किया है। लावा ने पिछले साल Lava Agni 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में उतारा था और दावा किया था कि यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। जाहिर तौर पर यह फोन सरकार के मेड इन इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट करता है। हाल ही में केद्र सरकार में राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया है कि वह लावा का अग्नि मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।
राजीव चंद्रशेखर, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लावा का अग्नि मोबाइल इस्तेमाल करने की जानकारी दी है। बताया है कि वह मेड इन इंडिया Agni मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं। राजीव ने इस फोन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो Lava Agni 5G स्मार्टफोन मालूम पड़ता है।
यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। लावा अग्नि 5जी फोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। अन्य फीचर्स में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 जीबी रैम और 10 प्रीलोडिड कैमरा फीचर्स शामिल हैं।
Lava Agni 5G को भारत में 19,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था। यह 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसे Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए लिया जा सकता है। ऑनलाइन चैनल्स पर फिलहाल फोन की
कीमत 18 हजार रुपये से कम है।
यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है। इसमें 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 90 मिनट से भी कम समय में चार्ज हो जाता है।