UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है।
Photo Credit: Ulefone
Ulefone Armor X16 की बॉडी IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है
Ulefone Armor X16 की इंटरनेशनल कीमत लगभग $168 (करीब 14,500 रुपये) है, हालांकि भारत में इसकी आधिकारिक उपलब्धता नहीं है।
नहीं, फिलहाल यह मॉडल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए इंपोर्ट किया जा सकता है। लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे।
इस फोन में 10,360mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
हां, इस फोन को IP68 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है। साथ ही MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है।
इसमें MediaTek का Helio G91 प्रोसेसर मिलता है, जो एक 4G चिपसेट है और बजट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
हां, Ulefone Armor X16 में 20MP का एक अलग नाइट विजन कैमरा दिया गया है, जो कम रोशनी में बेहतर विजन के लिए काम आता है।
नहीं, यह फोन केवल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!