• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत

Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत

UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है।

Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत

Photo Credit: Ulefone

Ulefone Armor X16 की बॉडी IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है

ख़ास बातें
  • Ulefone Armor X16 में है 10,360mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
  • IP68, IP69K और MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन के साथ बॉडी है मिलिट्री ग्रेड
  • फोन में है 48MP मेन, 20MP नाइट विजन और Helio G91 प्रोसेसर का कॉम्बो
विज्ञापन
Ulefone ने अपना नया रगेड स्मार्टफोन Armor X16 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10,360mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन की बॉडी IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, यानी यह पानी, धूल और झटकों से सुरक्षा देने के लिए मिलिट्री ग्रेड स्ट्रेंथ के साथ आता है। Armor X16 में 6.56 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। रियर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 20MP का नाइट विजन लेंस शामिल है।

नोटबुकचेक की रिपोर्ट के मुताबिक, UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि, लेकिन वारंटी को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं। वहीं, इसे भारत में इंपोर्ट नहीं किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Armor X32 की तरह ही Armor X16 एक 4G फोन है और इसमें MediaTek का Helio G91 चिपसेट मिलता है। ये प्रोसेसर बजट कैटेगरी के यूजर्स को ध्यान में रखकर चुना गया है। फोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

डिस्प्ले सेक्शन में कंपनी ने 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की क्वालिटी बेसिक है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक मानी जा सकती है। बड़ी बैटरी और रग्ड डिजाइन की वजह से फोन का वजन 395 ग्राम तक पहुंचता है, जो इसे मार्केट के सबसे भारी फोनों में से एक बनाता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Ulefone ने इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और एक 20MP का नाइट विजन कैमरा शामिल किया है। नाइट विजन कैमरा उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो आउटडोर या एक्सट्रीम कंडीशंस में फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं। फ्रंट कैमरा को लेकर कंपनी ने कोई खास डिटेल नहीं दी है।
 

 

Ulefone Armor X16 की कीमत क्या है?

Ulefone Armor X16 की इंटरनेशनल कीमत लगभग $168 (करीब 14,500 रुपये) है, हालांकि भारत में इसकी आधिकारिक उपलब्धता नहीं है।

क्या Ulefone Armor X16 भारत में लॉन्च हुआ है?

नहीं, फिलहाल यह मॉडल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए इंपोर्ट किया जा सकता है। लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे।

Ulefone Armor X16 की बैटरी कितनी है?

इस फोन में 10,360mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

क्या Armor X16 वाटरप्रूफ है?

हां, इस फोन को IP68 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है। साथ ही MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Ulefone Armor X16 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?

इसमें MediaTek का Helio G91 प्रोसेसर मिलता है, जो एक 4G चिपसेट है और बजट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

क्या इस फोन में नाइट विजन कैमरा है?

हां, Ulefone Armor X16 में 20MP का एक अलग नाइट विजन कैमरा दिया गया है, जो कम रोशनी में बेहतर विजन के लिए काम आता है।

क्या Ulefone Armor X16 में 5G सपोर्ट है?

नहीं, यह फोन केवल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Nord 5, Nord CE 5 का कल होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
  2. Amazon Prime Day Sale 2025: Samsung Galaxy S24 Ultra में मिलेगा Rs 50,000 का बंपर डिस्काउंट!
  3. Tech News Today: Relianco Jio के नेटवर्क में परेशानी से Honor X9c 5G के लॉन्च तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  4. BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
  5. Infinix Hot 60 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अलग गेमिंग मोड
  6. घंटों का काम मिनटों में! बोलकर एडिट होंगी फोटो, Realme 15 सीरीज में आ रहे हैं 2 धांसू AI फीचर्स
  7. Jio 5G डाउन, यहां के यूजर्स हुए परेशान, बाद में हुआ ठीक
  8. Lumio ने लॉन्च किए Arc 5, Arc 7 प्रोजेक्टर्स, Netflix और Google TV के लिए सपोर्ट
  9. Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 20,000mAh पावर बैंक, बिल्ट-इन केबल और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी, जानें कीमत
  10. Ulefone Armor X16 लॉन्च: चट्टान सी मजबूत बॉडी, 10,360mAh बैटरी और नाइट विजन कैमरा, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »