• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 6GB रैम, 20MP नाइट विजन कैमरा के साथ सस्ता, 'टफ' फोन Ulefone Armor X32 लॉन्च, जानें कीमत

6GB रैम, 20MP नाइट विजन कैमरा के साथ सस्ता, 'टफ' फोन Ulefone Armor X32 लॉन्च, जानें कीमत

इसे मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया है।

6GB रैम, 20MP नाइट विजन कैमरा के साथ सस्ता, 'टफ' फोन Ulefone Armor X32 लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Ulefone

Ulefone Armor X32 में 5.65 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है।

ख़ास बातें
  • Armor X32 में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का Helio G91 चिपसेट लगा है।
  • फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69K रेटिंग आती है।
  • टफ बिल्ड क्वालिटी वाले इस फोन का वजन 280 ग्राम है।
विज्ञापन
Ulefone ऐसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है जो पत्थर से मजबूत और रफ-टफ फोन बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपने रग्ड स्मार्टफोन्स में एक और सस्ता फोन लॉन्च किया है। Ulefone Armor X32 को मार्केट में पेश किया गया है जो ब्रांड का लेटेस्ट रग्ड फोन है। इस फोन में धांसू फीचर्स मिलते हैं, और वो भी बजट में! Ulefone Armor X32 मजबूती के लिए IP68 और IP69K रेटिंग से लैस होकर आता है। बॉडी को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला है। फोन का एक और खास फीचर है इसका Night Vision कैमरा, जो सस्ते में यहां मिल रहा है। फोन में 48MP का मेन कैमरा है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Ulefone Armor X32 Price

Ulefone Armor X32 की अमेरिका में कीमत 129.99 डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) है। कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से फोन को खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह AliExpress और Ozon जैसे प्लेटफॉर्म्स से भी खरीदा जा सकता है। 
 

Ulefone Armor X32 Specifications

Ulefone Armor X32 में 5.65 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रग्ड फोन होने के चलते कंपनी ने इसे मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया है। फोन में डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 और IP69K रेटिंग आती है। टफ बिल्ड क्वालिटी वाले इस फोन का वजन 280 ग्राम है। फोन में दो सिम कार्ड लगते हैं और NFC सपोर्ट भी है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर ऑपरेट करता है। सिक्योरिटी के लिए यह फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी सपोर्ट करता है। 

Armor X32 में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का Helio G91 चिपसेट लगा है। जिसके साथ में कंपनी ने 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग की है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

फोन में 48MP का मेन कैमरा मिलता है। जिसके साथ में पावरफुल 120 ल्यूमेंस फ्लैश लाइट मिलती है। फोन में 20MP का नाइट विजन कैमरा दिया गया है। इस कैमरा की खास बात यह है कि इसमें दो इंफ्रारेड एलईडी फ्लैश लाइट दिए गए हैं। रात के समय में भी यह अंधेरे में साफ देख सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में यह 16MP कैमरा से लैस होकर आता है। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  2. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  3. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  4. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  5. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  6. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  7. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  8. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  9. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
  10. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »