नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपने बजट पहले से तय किया हुआ है? हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले बेहतरीन सेल्फी फोन की एक लिस्ट बनाई थी। स्मार्टफोन की बात करें तो सबसे पहले फिक्र होती है बैटरी को लेकर। अधिकतर लोग ऐसा फोन चाहते हैं जिसे बार-बार चार्जिंग में ना लगाना पड़े और कम से कम एक पूरे दिन तक सिंगल चार्ज करने पर फोन चलता रहे। हमने आपके लिए 7,000 रुपये से कम में आने वाले कुछ फोन चुने हैं जिनमें 4000 बड़ी बैटरी दी गई है। अगर आपका बजट कम है, तो 7,000 रुपये कम वाले ये सबसे बेहतर फोन आपकी मदद करेंगे।
हमने इस लिस्ट में एक साल से पुराने फोन को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा हमने उन फोन की जानकारी भी दी है जिनका हमने विस्तृत रिव्यू नहीं किया है। जानें 7,000 रुपये से कम में आने वाले बेहतरीन बैटरी लाइफ फोन के बारे में।
1. इंटेक्स एलीट ई77,999 रुपये में लॉन्च हुआ
इंटेक्स एलीट ई7 कैमरा डिपार्टमेंट में निराश करता है, लेकिन इसमें एक बड़ी बैटरी है। फोन में 4020 एमएएच बैटरी है। बता दें कि हमारे रिव्यू में फोन की बैटरी लाइफ़ अच्छी रही। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड वर्ज़न पर चलता है।
फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है और एंड्रॉयड 7.0 पर चलता है। इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले है जो एचडी-रेडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है और इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और इसमें एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
2. माइक्रोमैक्स इवोक पावरअप्रैल में रिलीज़ हुआ
माइक्रोमैक्स इवोक पावर की कीमत 6,999 रुपये है। और कीमत के लिहाज़ से हमने इसे अपने रिव्यू के दौरान एक अच्छा फोन पाया। वहीं फोन के कैमरे ने निराश किया। लेकिन अच्छी बैटरी लाइफ और एक शानदार डिज़ाइन इसे एक बेहतर फोन बनाते हैं।
फोन में 5 इंच एचडी-रेड डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, बड़ी 4000 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 2 जीबी रैम और एक 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 16 जीबी स्टोरेज है। 8,000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे बेहतर वाले फोन में यह एक शानदार चुनाव है।
3. कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लसकार्बन के इस हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
कार्बन के इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए भी 5 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन की कीमत 5,790 रुपये है।
4. इंटेक्स एक्वा लांयस 3इंटेक्स एक्वा लांस की कीमत 6,499 रुपये है। हैंडसेट में 4000 एमएएच बैटरी है। एक्वा लायंस 3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है।
इंटेक्स एक्वा लायंस 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ड्रैगनट्रेल ग्लास है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
5. मोटो सी प्लसबजट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4000 एमएएच की बैटरी है।
मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम 2 जीबी है।
मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा।
इसके अलावा माइक्रोमैक्स वीडियो 4, इंटेक्स एक्वा पावर एम, स्वाइप एलीट पावर भी हैं जिसके बारे में आप विचार कर सकते हैं। हालांकि, हमने इन्हें मुख्य लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
ये वो स्मार्टफोन हैं जिनके बारे में हमें लगता है कि बाज़ार में 7,000 रुपये से कम में सबसे बेहतर हैं। अगर हम इस लिस्ट में कोई फोन शामिल करने से चूक गए हैं तो नीचे कमेंट के जरिए हमें और दूसरे पाठकों को बताएं। और अगर आपने इनमें से कोई फोन इस्तेमाल किया है तो हमारे साथ साझा करें।