50MP कैमरा, Helio G85 के साथ Tecno Spark 8P जल्द देगा दस्तक, जानें क्या है खास
50MP कैमरा, Helio G85 के साथ Tecno Spark 8P जल्द देगा दस्तक, जानें क्या है खास
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन भारतीय वेरिएंट कूल 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Tecno Spark 8P में Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है।
ख़ास बातें
Tecno ने ट्वीट के जरिए कंफर्म किया कि वह भारत में Spark 8P लॉन्च करेगी।
Tecno Spark 8P जल्द Helio G85 के साथ दस्तक देगा।
टीजर के मुताबिक भारतीय वर्जन एक Helio G85 चिपसेट पर बेस्ड होगा।
विज्ञापन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने एक ट्वीट के जरिए कंफर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में Spark 8P लॉन्च करेगी। Tecno Spark 8P को पहली बार बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह दमदार स्पेसिफिकेशंस से लैस है। वहीं सस्ती कीमत को बनाए रखते हुए Tecno अपने किफायती फोन के लिए जाना जाता है।
कंपनी के टीजर ने डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है। साफतौर पर यह पता चलता है कि फोन बीते पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल जैसा ही होगा। टीजर की एक सीरीज से साफ होता है कि फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 4GB RAM के साथ-साथ 3GB वर्चुअल RAM होगी जो कि उपलब्ध RAM को 7GB तक बढ़ा देगी
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Spark 8P में एक फुल HD + रेजॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है जो कि 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ओपनिंग हाउस के साथ एक पंच-होल डिजाइन से लैस है।
प्रोसेसर की बात की जाए तो टेक्नो स्पार्क 8P में MediaTek Helio G70 चिपसेट दिया गया है। टीजर के मुताबिक भारतीय वर्जन एक Helio G85 चिपसेट पर बेस्ड होगा। G85 वही चिप है जिसका इस्तेमाल Pova 2, Spark 8 Pro और कई अन्य स्मार्टफोन्स में किया गया है जिन्हें अच्छे रिव्यू मिले हैं।
बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन भारतीय वेरिएंट कूल 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो बीते साल आया मॉडल आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 पर चलता है लेकिन अभी वाले की कोई जानकारी नहीं आई है कि यह वर्जन Android 12 पर चलेगा या नहीं। ऐसी उम्मीद है कि टेक्नो जल्द ही लॉन्च प्रोग्राम को शुरू करेगी।