ट्रांसियन होल्डिंग के ब्रैंड टेक्नो (Tecno) ने भारत में उसकी पोवा सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। टेक्नो पोवा नियो 5जी (Tecno Pova Neo 5G) उन यूजर्स को टार्गेट करता है, जो 5G टेक्नॉलजी से लैस और फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन चाहते हैं। Tecno Pova Neo 5G में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर की ताकत है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 4जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। 50MP कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Tecno Pova Neo 5G के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
Tecno Pova Neo 5G को 4GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 15,499 रुपये है। TECNO POVA Neo 5G की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही हैं। इसकी पहली सेल 26 सितंबर 2022 को 50 हजार से अधिक रिटेल टच-पॉइंट पर होगी। इसे स्प्रिंट ब्लू और सैफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में लिया जा सकेगा।
Tecno Pova Neo 5G के स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हमने आपको बताया यह एक 5G स्मार्टफोन है। Tecno Pova Neo 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में औसत से ज्यादा है। फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसके सेंटर्ड पंच होल नॉच में 8MP का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले इस फोन में HiOS 8.6 की लेयर है।
फोन में 50 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह कई सारे फीचर्स और LED फ्लैश से लैस है। Tecno Pova Neo 5G में 6000mAh की बैटरी लगी है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग पोर्ट टाइप-सी है। 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी यूजर्स को देता है। साथ ही स्टीरियो स्पीकर के सेटअप की पेशकश भी करता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में मिलता है। Tecno Pova Neo 5G की पहली सेल 26 सितंबर 2022 को होगी।