Tecno आज भारतीय बाजार में Tecno Pova 7 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। आगामी लाइनअप में 4 मॉडल जैसे कि Tecno Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G, Pova 7 Ultra 5G और Pova 7 Neo 5G शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से कई जानकारी का खुलासा किया है। Pova 7 5G सीरीज को एक नए डायनामिक डेल्टा लाइट इंटरफेस के साथ लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो इन फोन को अपने इन हाउस एला AI असिस्टेंट से लैस करेगा। भारत में लॉन्च होने से पहले Tecno Pova 7 5G सीरीज के बारे में जानते हैं।
Tecno Pova 7 5G सीरीज लॉन्च
Tecno Pova 7 5G सीरीज आज दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। आगामी लाइनअप में एक नया डेल्टा लाइट इंटरफेस शामिल होगा, जो डेल्टा सिंबल से इंस्पायर्ड एक विज़ुअल एलिमेंट है जिसे कई सिस्टम एक्शन का जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल और नोटिफिकेशन शामिल हैं।
Tecno Pova 7 5G Series Features, Specifications (Expected)
Tecno ने मेमोरी फ्यूजन के लिए मेमफ्यूजन टेक्नोलॉजी के बारे में पुष्टि की है। इसके साथ यूजर्स अतिरिक्त स्टोरेज का उपयोग करके ऑनबोर्ड रैम को बढ़ा सकते हैं। Tecno Pova 7 5G सीरीज में Ella, Tecno का इन-हाउस वॉयस एसिस्टेंट होगा जो हिंदी, मराठी, गुजराती और तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है।
91Mobiles की रिपोर्ट के
अनुसार, Tecno Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले होगी। प्रो मॉडल में AMOLED स्क्रीन के साथ 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी होगी जो कि 45W वायर्ड और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Tecno Pova 7 5G - Tecno Pova 7 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर मिल सकता है।
- Pova 7 5G रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन, कॉल समरी और वॉयस प्रिंट रिकग्निशन समेत AI सपोर्टेड फीचर्स का सपोर्ट करता है।
- Pova 7 5G में इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम के साथ आने की भी उम्मीद है। यह सिस्टम यह साफ करता है कि जीरो नेटवर्क जोन में भी सेलुलर कनेक्शन रहे।
- Pova 7 Pro 5G में सोनी IMX682 सेंसर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा।
Tecno Pova 7 Ultra 5G - Tecno Pova 7 Ultra 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर होगा।
- Pova 7 Ultra 5G में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
- Pova 7 Ultra 5G में 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट है।
- 7 Ultra 5G फोन 120fps BGMI गेमप्ले का सपोर्ट करने का दावा करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।