Tecno Pova 6 Pro 5G होगा 12GB RAM, एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च, यहां आया नजर

Tecno Pova 6 Pro 5G फोन MediaTek Dimensity 6100+ से लैस हो सकता है।

Tecno Pova 6 Pro 5G होगा 12GB RAM, एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च, यहां आया नजर

Photo Credit: Tecno

Tecno Pova 5 Pro 5G में 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Tecno Pova 6 Pro 5G में 12GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
  • Tecno Pova 6 Pro 5G एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड यूआई के साथ आएगा।
  • Tecno Pova 6 Pro 5G फोन 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा।
विज्ञापन
Tecno Pova 6 Pro 5G को इस महीने के आखिर में पेश किया जाएगा। आगामी फोन Tecno Pova 5 Pro 5G का अपग्रेड होगा। कंपनी ने पहले स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा की थी लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, आगामी स्मार्टफोन को अब कथित तौर पर सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। ऐसी ही एक लिस्टिंग में डिजाइन, रैम, स्टोरेज और चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Tecno Pova 6 Pro 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

MySmartPrice की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tecno Pova 6 Pro 5G को FCC डाटाबेस पर मॉडल नंबर TECNO-LI9 के साथ देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी मॉडल नंबर वाला फोन पहले Google Play कंसोल पर नजर आया था। FCC लिस्टिंग में नजर आए डिजाइन से पता चला है कि स्मार्टफोन एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ड्यूल रियर कैमरा यूनिट से लैस हो सकता है, जो बैक पैनल के टॉप में बाए कॉर्नर पर एक बड़े, ट्रेपेजॉइड कैमरा मॉड्यूल के अंदर रखा गया है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन स्मार्टफोन के दाईं ओर कॉर्नर पर नजर आते हैं।

लिस्टिंग से यह भी साफ होता है कि Tecno Pova 6 Pro 5G में 12GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। यह 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चला था कि फोन एक ऑक्टा-कोर चिपसेट पर बेस्ड होगा जिसमें 2.2GHz पर दो Cortex-A76 कोर और 2.0GHz पर 6 Cortex-A55 कोर होंगे जो माली G57 GPU के साथ आएंगे। हालांकि SoC का खुलासा नहीं हुआ था, लेकिन कोर क्लस्टर और फ्रीक्वेंसी से पता चला है कि यह MediaTek Dimensity 6100+ हो सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड यूआई के साथ आएगा।

इससे पहले Tecno ने घोषणा की थी कि Pova 6 Pro 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में पेश किया जाएगा जो 26 फरवरी से 29 फरवरी के बीच बार्सिलोना में आयोजित होगा। कंपनी ने यह भी साफ किया कि आगामी स्मार्टफोन ब्रांड का पहला मॉडल होगा जो कि डॉल्बी एटमॉस स्पेटिएल साउंड के लिए सपोर्ट प्रदान करेगा।

Tecno Pova 5 Pro 5G को भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। Tecno Pova 5 Pro 5G में 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC दिया गया है। यह फोन 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड HiOS 13.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है। 

Tecno Pova 5 Pro 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी AI-सपोर्ट वाला कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। लॉन्च के दौरान डार्क इल्यूजन और सिल्वर फैंटेसी शेड्स में पेश किए गए मॉडल के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQoo की बड़े डिस्प्ले के साथ Neo 9s को लॉन्च करने की तैयारी
  2. BSNL 4G नेटवर्क बस दहलीज पर, जानें कब होगा लॉन्च?
  3. टेस्ला को लगा बड़ा झटका, चीन में बने EV की सेल्स 18 प्रतिशत घटी
  4. Vivo X100 Ultra, X100s, और X100s Pro में होगी 5500mAh बैटरी, 100W तक फास्ट चार्जिंग!
  5. Sharp Aquos R9 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, इसमें हैं 50MP के 3 कैमरे, 12GB रैम, मिलिट्री ग्रेड मजबूती
  6. iPad (2022) की Apple ने गिराई कीमत, मिल रहा इतना सस्ता
  7. CMF Phone (1) की एक-एक डिटेल लीक हुई, 33W चार्जिंग, 5000mAh बैटरी, कीमत बहुत कम!
  8. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 67,000 डॉलर से नीचे
  9. Google Wallet App भारत में लॉन्च, जानें कैसे करें इस्तेमाल, Google Pay से कितना है अलग
  10. Realme Buds Air 6 और Buds Air 6 Pro ईयरबड्स की लॉन्चिंग कल! जानें पूरी डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »