Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए Tecno Pova का ही सक्सेसर है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन 7,000 एमएएच बैटरी के साथ शानदार बैटरी व मल्टीटास्टिंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, फोन में हाइपर-इंज़न गेमिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। फोन की सेल भारत में 5 अगस्त से Amazon पर शुरू हो जाएगी। शुरुआती दिनों में कंपनी फोन को स्पेशल लॉन्च कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध कराएगी, लेकिन कुछ समय बाद ही यह फोन आपको बढ़ी हुई कीमत के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Tecno Pova 2 price, sale
Tecno Pova 2 की कीमत भारत में 10,499 रुपये है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। टेक्नो पोवा 2 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है। लेकिन जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल फोन को लॉन्च ऑफर के तहत पेश किया है, जो कि सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। ऑफर खत्म हो जाने के बाद आपको फोन का 4 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल भारत में 5 अगस्त से
Amazon पर शुरू होगी। फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो हैं डैज़ल ब्लैक, पोलर सिल्वर और एनर्जी ब्लू।
Tecno Pova 2 specifications
टेक्नो पोवा 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित पर चलता है और इसमें 6.9 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी तक रैम मौजूद है। साथ ही फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी कई दिनों तक की यूसेज प्रदान करेगी। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें सिस्टम टर्बो 2.0 और ईटी गेम इंजन फीचर दिए गए है, जो कि फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करते हैं।