Tecno भारत में Tecno Phantom X2 5G को जनवरी में लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह फोन इस माह की शुुरुआत में जनवरी में लॉन्च किया गया था। एक टिपस्टर ने अब भारत में आगामी Tecno फोन की अनुमानित कीमत का खुलासा किया गया है। लीक के मुताबिक, Tecno Phantom X2 5G को 26,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च कीमत पर बेचे जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस कीमत में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। फोन की बिक्री 9 जनवरी से शुरू होने वाली है।
टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) के एक
ट्वीट के मुताबिक,
Tecno Phantom X2 लॉन्च के समय भारत में 26,999 रुपये में उपलब्ध हो सकता है। यह फोन 2 जनवरी से
अमेजन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। बिक्री 9 जनवरी को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव होगी। यूजर्स अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट पर जा सकते हैं और इसके लॉन्च के लिए अलर्ट पा सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Phantom X2 सीरीज में Phantom X2 और
Phantom X2 Pro शामिल हैं, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में सऊदी अरब में टेक्नो के 'बियॉन्ड द एक्स्ट्राऑर्डिनरी' इवेंट में लॉन्च किया गया था। सऊदी अरब में Tecno Phantom X2 के 8GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत SAR 2699 यानी कि लगभग 59,200 रुपये है।
Tecno Phantom X2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसहाल ही में Tecno ने फोन के भारत लॉन्च को ट्विटर पर
टीज किया था। आगामी Tecno Phantom X2 5G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लॉन्च से पहले ही कंफर्म कर दी गई है। फोन एक MediaTek Dimensity 9000 SoC पर बेस्ड है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड HiOS 12 पर काम करता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी + कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो है।
Tecno Phantom X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है।