Tecno Camon iClick स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद रहे कि टेक्नो मोबाइल ने पिछले महीने ही
कैमन आई स्काई को लॉन्च किया था। टेक्नो कैमन आईक्लिक स्मार्टफोन एआई सेल्फी तकनीक से लैस है। इसमें अलग-अलग चेहरे के लिए कस्टमाइज़्ड ब्यूटी फीचर होने की बात कही गई है। इसके अलावा मौजूदा चलन की तरह यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। Tecno Camon iClick की कीमत 13,999 रुपये है और इसे देशभर में 35,000 रिटेल आउटलेट में उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च ऑफर के तहत,
Tecno Camon iClick के खरीदारों को वोडाफोन की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 3 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। यह ऑफर 30 अगस्त तक वैध है। टेक्नो कैमन आईक्लिक मेटल यूनीबॉडी वाला हैंडसेट है। इसमें कोई ऑनस्क्रीन बटन नहीं है। स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। किनारे घुमावदार हैं इससे फोन की ग्रिप अच्छी रहती है। फिंगरप्रिंट सेंसर को पिछले हिस्से पर जगह मिली है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tecno Camon iClick एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित हाई ओएस पर चलेगा। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 6 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी23 एमटीके6763 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड है 2 गीगाहर्ट्ज़। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। पिछले हिस्से पर 4X फ्लैश सपोर्ट वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/1.8 है। वहीं, फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह डुअल एलईडी प्लैश और स्क्रीन फ्लैश के साथ आता है। एआई ब्यूटी, एआई ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई बोकेह, सुपर पिक्सल, पनोरमा मोड, वीडियो चैट और कई अन्य कैमरा फीचर इसका हिस्सा हैं। Tecno Camon iClick की बैटरी 3750 एमएएच की है। इसके बारे में 420 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम, 30 घंटे तक के कॉलिंग और 23 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ और अन्य आम फीचर दिए गए हैं।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.6x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। यह फेस आईडी सपोर्ट के साथ आता है।