TCL 50 XL 5G फोन कंपनी की ओर से लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च किया गया है। TCL 50 सीरीज को कंपनी ने CES 2024 में पहली बार पेश किया था। फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट है और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
TCL 50 XL 5G price
TCL 50 XL 5G फोन को कंपनी ने उत्तरी अमेरिका में
लॉन्च किया है। फोन की कीमत 160 डॉलर (लगभग 13,500 रुपये) है। स्मार्टफोन को अमेरिका में T-Mobile के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
TCL 50 XL 5G specifications
TCL 50 XL 5G में 6.78 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2,460 x 1,080p रिजॉल्यूशन दिया गया है। डिवाइस में 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें 2.5D ग्लास फिनिश दी गई है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है। तीसरे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन Android 14 पर रन करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
प्रोसेसिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। डिवाइस में 5,010 mAh की बैटरी कैपिसिटी है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके डाइमेंशन 167.6 x 75.5 x 8.22 mm और वजन 195 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।