सोनी ने एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन का पिंक कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पेश कर दिया है। ठीक तीन महीने पहले ही सोनी ने एक्सपीरिया ज़ेड5 स्मार्टफोन का पिंक वेरिएंट लॉन्च किया था।
एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम पिंक का डिजाइन ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट की तरह मैट फिनिश में ना होकर रियर पर मिरर इफेक्ट के साथ क्रोम वर्जन का है।
जापानी कंपनी ने एक
ट्वीट कर कहा, '' अपनी शर्तों के साथ स्टाइल का जश्न मनाइये...पेश है एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम पिंक। ''
एक ब्लॉग पोस्ट में सोनी ने कहा है कि मई से एक्सपीरिया प्रीमियम पिंक चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का 4के डिस्प्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 64- बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फास्ट हाइब्रिड ऑटोफोकस के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन को आईपी 65/68 सर्टिफिकेट मिला है जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट होगा। बाकी सभी फीचर एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह ही होंगे।
हालांकि, अभी तक हैंडसेट की कीमत, लॉन्च तारीख और फोन को किन बाजारों में बेचा जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन खबरों के मिुताबिक हैंजसेट हॉंगकॉंग, ताइवान और चीन समेत कुछ एशियाई बाजारों में सबसे पहले उपलब्ध कराया जा सकता है।
बता दें कि
सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम को पिछले साल
अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। यह डुअल स्मार्टफोन 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन था। इसके 5.5 इंच स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2160x3840 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई। एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम के कैमरे से आप 4के रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट के साथ 3जीबी का रैम दिया गया है। 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) से बढ़ाया जा सकता है। एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम मे 3430 एमएएच की बैटरी है।