IFA 2018 से ठीक पहले Sony ने गुरुवार को अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ3 से पर्दा उठाया। कई कंपनियों की तरह Sony भी अब हर 6 महीने में अपने पॉर्टफोलियो को अपग्रेड करने की रणनीति पर चल रही है। इसके तहत ही बर्लिन में आयोजित हो रहे इवेंट में Sony Xperia XZ2 हैंडसेट के अपग्रेड को लॉन्च किया गया। डिज़ाइन के लिहाज़ से
Sony Xperia XZ3 में बहुत बड़ा अपग्रेड नहीं है। लेकिन यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन को चार कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें अलग से एक शटर बटन है और यह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है।
Sony Xperia XZ3 की कीमत और उपलब्धता
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 की कीमत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। लेकिन इतना तय है कि फोन को सितंबर महीने के आखिर से चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आने वाले शुरुआती हैंडसेट में से एक होगा। यह ब्लैक, व्हाइट सिल्वर, फोरेस्ट ग्रीन और रेड कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि, कलर का विकल्प मार्केट पर भी निर्भर करेगा। इसमें पावर और वॉल्यूम बटन के साथ शटर का बटन भी है। ये सारे बटन स्मार्टफोन के दाये किनारे पर हैं। Sony Xperia XZ3 में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Sony Xperia XZ3 स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड3 हैंडसेट Android Pie के साथ आएगा। इसके सिम पर आधारित दो वेरिएंट होंगे- सिंगल सिम और डुअल सिम। फोन में 6 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सल) एचडीआर ओलेड ट्राइल्यूमिनस डिस्प्ले दिया गया है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Sony Xperia XZ3 में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन की बैटरी 3,330 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0, स्मार्ट स्टेमिना मोड के साथ आता है। फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी65/68 सर्टिफाइड है। इसका वज़न 193 ग्राम है और डाइमेंशन 158x73 x9.9 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5, गूगल कास्ट, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।