एमडब्ल्यूसी 2016 में
लॉन्च होने के बाद, सोनी एक्पीरिया एक्स और एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया था। अमेज़न जर्मनी पर हुई लिस्टिंग से इन दोनों सोनी स्मार्टफोन की कीमत का पता चला था। इसके कुछ समय बाद ही, आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए थे। लेकिन, 2016 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
सोनी एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस (जिसे एमडब्ल्यूसी में ही लॉन्च किया गया था) के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी।
दिग्गज जापानी कंपनी ने इस हफ्ते फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स और स्वीडन में सोनी एक्सपीरिया स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर लेने शुरू कर दिए। स्मार्टफोन की कीमत 699 यूरो (करीब 53,500 रुपये)
रखी गई है। यह स्मार्टफोन जुलाई की शुरुआत में मिलना शुरू हो जाएगा।
एक जैसे स्पेसिफिकेशन वाले तीनों एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी 2016 में पेश किया गया था। तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं और सिंगल व डुअल सिम वेरिएंट में आते हैं। सोनी एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुल एचडी ट्रिलुमिनस डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। एफ/2.0 अपर्चर, एक 1/2.3 इंच एक्जमॉर आरएस सेंसर, प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस और पल्स एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल है। फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। रैम 3 जीबी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन 4जी एलटीई सपोर्ट करता है।
सोनी एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मेंस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.7x70.4x8.7 एमएम और वजन 164 ग्राम है। फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि एक्सपीरिया एक्स परफॉर्मंस में दिया गया प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस फीचर को कंपनी के अल्फा कैमरा इंजीनियर के सहयोग से विकसित किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर पहले सब्जेक्ट का चुनाव कर फिर इसके मोशन का अनुमान लगा सकते हैं।
याद दिला दें,
सोनी एक्सपीरिया एक्स की कीमत कुछ देशों में 599 यूरो (करीब 45,800 रुपये) है। यह फोन अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं
सोनी एक्सपीरिया एक्सए स्मार्टफोन की कीमत कुछ देशों में 299 डॉलर (करीब 23,000 रुपये) है और इसकी बिक्री जून के अंत में शुरू होगी।