Sony Xperia 1 Professional Edition को जापान में लॉन्च किया गया है। फोन नए डिस्प्ले और कुछ नए फीचर्स के साथ आता है। नया फोन मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किए गए सोनी एक्सपीरिया 1 का ही वेरिएंट है। सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए LAN इथरनेट कनेक्शन को सपोर्ट करता है। सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन अन्य फीचर्स सोनी एक्सपीरिया 1 वाला ही है। इसमें तीन रियर कमरे, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 3,330 एमएएच बैटरी और 6.5 इंच का एचडीआर डिस्प्ले है।
Sony Xperia 1 Professional Edition price
सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन की कीमत 143,000 जापानी येन (करीब 93,400 रुपये) है। इसे ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।
Sony Xperia 1 Professional Edition specifications, features
दिखने में सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन बहुत हद तक सोनी एक्सपीरिया 1 जैसा है। प्रोफेशनल एडिशन वेरिएंट में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के ज़रिए इथरनेट कनेक्टिविटी है। इस कनेक्टिविटी के लिए जिस केबल की ज़रूरत है उसे फोन के साथ नहीं दिया गया है। इसके अलावा नया वेरिएंट इमेजिंग एज मोबाइल ऐप के साथ आता है। इसकी मदद से यूज़र्स सोनी कैमरे से कंटेंट को वायरलेसली फोन पर ट्रांसफर कर पाएंगे।
डुअल-सिम सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का 4K एचडीआर (1644x3840 पिक्सल) ओलेड सिनेमवाइड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। नया चिपसेट 25 प्रतिशत तक तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 40 प्रतिशत तेज जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। प्रोसेसर-इंटेंसिव ऐप्स और गेम्स को हैंडल करने के लिए Sony Xperia 1 Professional Edition में स्नैपड्रैगन ईलाइट गेमिंग का इस्तेमाल हुआ है।
सोनी एक्सपीरिया 1 प्रोफेशनल एडिशन तीन रियर कैमरे वाला फोन है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी Exmor आरएस सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.6 है। इसके अलावा यह हाइब्रिड ओआईएस/ ईआईएस वीडियो स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
रियर कैमरा 21:9 मूवी रिकॉर्डिंग, लूक कलर सेटिंग्स, 4K एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, Eye एएफ, बोकेह इफेक्ट, एचडीआर फोटो और 3डी क्रिएटर सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा एचडीआर फोटो, स्टेडी फोटो, पोर्टेट सेल्फी इफेक्ट, डिस्प्ले फ्लैश और 3डी क्रिएटर सपोर्ट से लैस है।
फोन में 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गेम रोटेशन वेक्टर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।