सोनी ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी आईएफए 2016 इवेंट में हिस्सा लेगी। कंपनी इस साल बर्लिन में हो रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फेयर का हिस्सा बनने के अलावा एक सितंबर को एक प्रेस ब्रीफिंग भी करेगी।
अभी तक यह पूरी तरह से पता नहीं चला है कि आईएफए में सोनी कौन से प्रोडक्ट पेश करेगी। लेकिन कंपनी द्वारा आईएफए में अपना नया स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सआर लॉन्च करने का
खुलासा हुआ है। लीक में ना केवल इस स्मार्टफोन को हर तरफ से देखा जा सकता है बल्कि फोन के कई स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सआर (सोनी एक्सपीरिया एफ8331) में 5.1 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर हो सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ ही सोनी अपने डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट देने की शुरुआत कर सकती है। अभी तक सोनी अपने सारे स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट देते आई है। फ्रंट व रियर कैमरे के साथ सोनी एक्सपीरिया एक्सआर में 4के रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
आईएफए इवेंट इस साल 2 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा। सोनी के प्रेस इवेंट के अलावा आईएफए में कुछ दूसरी टेक कंपनियां भी इपनी उपलब्धियों के बारे में बताएंगी। सैमसंग इस इवेंट में अपनी अगली गियर एस स्मार्टवॉच और वीआर हेडसेट पेश कर सकती है। वहीं मोटोरोला बर्लिन में इस साल अगली जेनरेशन की मोटो 360 स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ये सभी खबरें अभी तक सिर्फ अनुमान ही हैं और इन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता।
बता दें कि सोनी ने हाल ही में भारत में अपना
एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा स्मार्टफोन 29,990 रुपये में
लॉन्च किया था। सोनी एक्सपीरिया एक्सए अल्ट्रा में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, हीलियो पी10 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 21.5 मेगापिक्सल कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है।