Sony जल्द ही अपना 200MP, और 100MP कैमरा सेंसर लॉन्च कर सकती है जो आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होगा। जापानी कंपनी काफी पुराने समय से इमेज सेंसर और कैमरा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है। हालांकि Samsung पहले ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 200MP के कैमरा सेंसर इस्तेमाल कर रही है। अब Sony इस रेस में कूदने वाली है। आइए जानते हैं कैसे होंगे सोनी के नए कैमरा सेंसर।
Sony कथित रूप से अपने 200MP, और 100MP स्मार्टफोन सेंसर्स पर काम कर रही है। एक लेटेस्ट लीक में इसका खुलासा किया गया है। चीन के जाने माने टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर (
via) किया है। पोस्ट में कहा गया है कि 100MP का सेंसर आने वाले समय में बहुत से चाइनीज ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा जो कि
Snapdragon 8 Elite 2 या Dimensity 9500 फ्लैगशिप चिपसेट्स वाले फोन में यूज होगा। यानी कि इस साल के अंत तक जो स्मार्टफोन्स मार्केट में आएंगे उनके अंदर कैमरा और इमेज प्रोसेसिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
जहां तक 200MP सेंसर की बात है, Sony इसे अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में जल्द ही इस्तेमाल करती दिखाई दे सकती है। साथ ही इसके ये सेंसर अन्य चाइनीज OEMs को भी बेचे जाएंगे। Sammobile की रिपोर्ट के अनुसार, 200MP का Sony सेंसर मौजूदा 200MP ISOCELL सेंसर्स से भी बड़ा होगा। 200MP ISOCELL सेंसर इस वक्त Vivo X200 Pro (टेलीफोटो लेंस) और Galaxy S25 Ultra (मेन कैमरा) जैसे स्मार्टफोन्स में देखने को मिल रहा है।
Vivo X200 Pro अपने 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के चलते सुर्खियों में छाया रहा। जिसका परिणाम यह हो सकता है कि जल्द ही सभी चाइनीज कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Sony के 100MP और 200MP सेंसर देखने को मिल सकते हैं। अब देखना होगा कि 100MP के सेंसर चीनी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कितना अंतर लेकर आते हैं। क्योंकि अधिकतर चाईनीज स्मार्टफोन मेकर्स अपने मोबाइल में काफी समय से मेन सेंसर के रूप में 50MP सेंसर ही इस्तेमाल करती आ रही हैं। इसलिए यह रिजॉल्यूशन को बढ़ाने का भी सही समय माना जा रहा है।
Samsung अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra में मेन कैमरा के रूप में 200MP ISOCELL सेंसर इस्तेमाल कर रही है। अफवाह है कि यही सेंसर कंपनी Galaxy Z Fold 7 में इस्तेमाल करेगी। बहुत सी चाइनीज कंपनियां अभी 50MP के मेन सेंसर पर ही समझौता कर रही हैं क्योंकि 200MP ISOCELL सेंसर की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। लेकिन बहुत जल्द यह माहौल अब बदलने वाला है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां 100MP और 200MP के मेन सेंसर पर जल्द शिफ्ट होती दिखाई दे सकती हैं।