जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी (Sony) अभी भी कुछ बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन तैयार कर रही है और नए सुधार लेकर आ रही है। Sony एक स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर उतना बड़ा नहीं है जितना कि सालों पहले हुआ करता था, लेकिन वह सुधार पर काम कर रहा है। Nikkei से आने वाली एक नई रिपोर्ट से संकेत मिला है कि Sony का मानना है कि उसकी नई टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में दी जाएगी। यहां तक कि कुछ सालों में DSLR और मिररलेस कैमरों तक को पीछे छोड़ जाएंगे।
सोनी सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस (SSS) के प्रेसिडेंट और सीईओ Terushi Shimizu ने हाल ही में एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि "अभी भी फोटो अगले कुछ सालों में सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरों की इमेज क्वालिटी से ज्यादा हो जाएंगी।" ब्रीफिंग के दौरान एक ब्रीफिंग 2024 को उस टाइमलाइन के तौर पर दर्शाती है, जहां Sony देखता है कि स्मार्टफोन ILC इमेज क्वालिटी से ज्यादा हो सकते हैं।
यह देखना होगा कि Sony इस दावे पर कैसे खरा उतरती है। कंपनी पहले ही 1 इंच के 20 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ Xperia Pro I लॉन्च कर चुकी है, लेकिन लेंस और सेंसर के बीच दूरी की कमी के चलते कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन आमतौर पर 12 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करते हैं।
भले ही स्मार्टफोन के लिए कैमरा सेंसर APS-C कैमरों के प्रतिद्वंद्वी के लिए बड़े नहीं हो सकते हैं। छोटे सेंसर आने वाले समय में बहुत अधिक लाइट कैप्चर कर पाएंगे। हालांकि यह पता नहीं है कि स्मार्टफोन में ऐसा कब होगा लेकिन टेक्नोलॉजी Sony के फ्लैगशिप मिररलेस कैमरों में पहले ही नजर आ चुकी है।
कंपनी AI प्रोसेसिंग फीचर्स में ग्रोथ के बारे में भी बात करती है जो मल्टी-फ्रेम HDR, लॉन्गर जूम और हाई क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग में सुधार करती है। स्मार्टफोन कैमरों के पुराने कुछ इंटीग्रेशन के लिए कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि कंपनियां सेचुरेशन प्वाइंट पर पहुंच गई हैं। लेकिन यह देखना ठीक होगा कि स्मार्टफोन के लिए कैमरा टेक्नोलॉजी में कैसे विस्तार किया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।