जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी को अब तक भारतीय मार्केट में महंगे और मिड रेंज सेमगमेंट के स्मार्टफोन पेश करने के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन अब कंपनी ने दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। हम बात कर रहे हैं सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और सोनी एक्सपीरिया आर1 की। कंपनी का कहना है कि दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट के ग्राहकों के लिए हैं। सोनी ने वादा किया है कि दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 अपडेट के लिए तैयार हैं। ये स्मार्टफोन सबसे पहले भारतीय मार्केट में ही लॉन्च किए गए हैं।
सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और एक्सपीरिया आर1 की कीमत
Sony Xperia R1 Plus और Xperia R1 देशभर के सभी सोनी सेंटर और नामी मोबाइल स्टोर में 10 नवंबर से उपलब्ध होंगे। ये हैंडसेट ग्राहकों को अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएंगे। Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपये है और
Xperia R1 हैंडसेट 12,990 रुपये में मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होंगे। वैसे, कंपनी का कहना है कि सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस की एमआरपी 15,990 रुपये है और आर1 की 13,990 रुपये।
कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इच्छुक ग्राहक इन हैंडसेट के लिए शुक्रवार से ही अमेज़न इंडिया पर रजिस्टर भी कर सकते हैं। सोनी ने वादा किया है कि पहले रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर मिलेगा।
सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, सिर्फ रैम और स्टोरेज का फर्क है। सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, एक्सपीरिया आर1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है।
Sony Xperia R1 Plus और R1 में 5.2 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले हैं। इनमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दोनों ही फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। लेकिन कंपनी ने इन हैंडसेट को एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट का वादा किया है। दोनों ही डुअल सिम डिवाइस में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। कैमरे ऑटोफोकस, एक्सीमोर सोनी सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी हैं। इनमें बैटरी 2620 एमएएच की है और ये यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं। डाइमेंशन 146x73.2x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई शामिल हैं।