• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

Sony 32W830 Smart Android LED TV की कीमत 32 इंच टीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, जो कि 31,990 रुपये है। इससे कम कीमत में AmazonBasics और Vu जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स 43 इंच और 50 इंच के अल्ट्रा-एचडी टेलीविज़न उपलब्ध कराते हैं।

Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

टीवी की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी।

ख़ास बातें
  • Sony 32W830 Smart Android TV में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है
  • HDR10 और HLG को सपोर्ट करता है सोनी 32डब्ल्यू830 स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
  • टीवी में स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से 20 वॉट का रेटेड ऑडियो आउटपुट मिलता है
विज्ञापन
Sony 32W830 Smart Android LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 31,900 रुपये है। यह टेलीविज़न भारत में 32 इंच के टीवी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जैसे कि एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और HDR10 के लिए HDR सपोर्ट और HLG फोर्मेट। लेकिन यह टीवी सस्ता नहीं है। 32 इंच का यह Sony टीवी इस स्क्रीन साइज़ का भारत में मौजूद सबसे महंगा टीवी है, जो कि खरीद के लिए सोनी डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स पर उपलब्ध होगा जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइट रीटरेल्स व Sony सेंटर स्टोर आदि शामिल है। इन सभी माध्यमों पर टीवी की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी।

Sony 32W830 Smart Android LED TV की कीमत 32 इंच टीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, जो कि 31,990 रुपये है। इससे कम कीमत में AmazonBasics और Vu जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स 43 इंच और 50 इंच के अल्ट्रा-एचडी टेलीविज़न उपलब्ध कराते हैं।
 

Sony 32W830 Smart Android TV specifications and features

Sony 32W830 स्मार्ट एलईडी टीवी Android TV के किसी वर्ज़न पर काम करता है, जिसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं की गई है। इसके अलावा, इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप टीवी के साथ आए वॉयस रिमोट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा, हैंड-फ्री कंट्रोल के लिए आप लिंक्ड स्मार्ट स्पीकर के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी में 1366x768 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, कम्पेटिबल डिवाइस के लिए इसमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है।

Sony 32W830 के साथ एचडीआर सपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है, भले ही यह 32 इंच का एचडी रेडी टीवी हो। HDR10 और HLG फोर्मेट प्रोसिडिंग और कम्पेटिबिल्टी लेवल को सपोर्ट करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर स्क्रीन इन फोर्मेट में आउटपुट डिस्प्ले करने में सक्षम नहीं होगी। यह Realme Smart TV के समान ही है, जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था। टीवी पर फुल-एचडी 60 हर्ट्ज़ सिग्नल सपोर्ट भी मौजूद है।

इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, 3.5mm ऑडियो आउटपुट और वायरलेस ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिए गए हैं। HDMI ARC सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, टीवी में स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से 20 वॉट का रेटेड ऑडियो आउटपुट मिलता है। ऐप्स और ऐप डेटा के लिए इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और Sony की X-Reality Pro पिक्चर प्रोसेसिंग तकनीक है।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin में बड़ी गिरावट, 96,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
  2. Redmi भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया 5G स्मार्टफोन, हो सकता है Redmi 14C 5G!
  3. iQOO Z9 Turbo Endurance Edition में मिलेगी 6400mAh की बड़ी बैटरी, फिर भी स्लिम होगा डिजाइन!
  4. Samsung के Galaxy Z Fold 7 से काफी पहले लॉन्च हो सकता है Oppo का Find N5
  5. Mahindra के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स BE 6 और XEV 9e की जल्द शुरू होगी डिलीवरी
  6. सायबर फ्रॉड में मेडिकल का स्टूडेंट गिरफ्तार, चीन के नागरिकों को क्रिप्टो में भेजता था रकम 
  7. Lava जल्द लॉन्च करेगी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, AI फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन
  8. OnePlus Ace 5 सीरीज 16GB तक रैम, धांसू गेमिंग फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. Xiaomi Pad 7 भारत में 12GB रैम, 144Hz डिस्प्ले के साथ 10 जनवरी को होगा लॉन्च!
  10. Redmi Book 16 2025 लैपटॉप में होगी 19 घंटे की बैटरी, यह धांसू प्रोसेसर! दिखा टीजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »