• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

Sony 32W830 Smart Android LED TV की कीमत 32 इंच टीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, जो कि 31,990 रुपये है। इससे कम कीमत में AmazonBasics और Vu जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स 43 इंच और 50 इंच के अल्ट्रा-एचडी टेलीविज़न उपलब्ध कराते हैं।

Sony ने लॉन्च किया 32 इंच का नया एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां...

टीवी की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी।

ख़ास बातें
  • Sony 32W830 Smart Android TV में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मौजूद है
  • HDR10 और HLG को सपोर्ट करता है सोनी 32डब्ल्यू830 स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
  • टीवी में स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से 20 वॉट का रेटेड ऑडियो आउटपुट मिलता है
विज्ञापन
Sony 32W830 Smart Android LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 31,900 रुपये है। यह टेलीविज़न भारत में 32 इंच के टीवी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर्स से लैस है, जैसे कि एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और HDR10 के लिए HDR सपोर्ट और HLG फोर्मेट। लेकिन यह टीवी सस्ता नहीं है। 32 इंच का यह Sony टीवी इस स्क्रीन साइज़ का भारत में मौजूद सबसे महंगा टीवी है, जो कि खरीद के लिए सोनी डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स पर उपलब्ध होगा जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइट रीटरेल्स व Sony सेंटर स्टोर आदि शामिल है। इन सभी माध्यमों पर टीवी की सेल 15 अप्रैल से शुरू होगी।

Sony 32W830 Smart Android LED TV की कीमत 32 इंच टीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा है, जो कि 31,990 रुपये है। इससे कम कीमत में AmazonBasics और Vu जैसे प्रतिद्वंदी ब्रांड्स 43 इंच और 50 इंच के अल्ट्रा-एचडी टेलीविज़न उपलब्ध कराते हैं।
 

Sony 32W830 Smart Android TV specifications and features

Sony 32W830 स्मार्ट एलईडी टीवी Android TV के किसी वर्ज़न पर काम करता है, जिसकी जानकारी फिलहाल साफ नहीं की गई है। इसके अलावा, इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप टीवी के साथ आए वॉयस रिमोट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा, हैंड-फ्री कंट्रोल के लिए आप लिंक्ड स्मार्ट स्पीकर के जरिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टीवी में 1366x768 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, कम्पेटिबल डिवाइस के लिए इसमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है।

Sony 32W830 के साथ एचडीआर सपोर्ट का भी उल्लेख किया गया है, भले ही यह 32 इंच का एचडी रेडी टीवी हो। HDR10 और HLG फोर्मेट प्रोसिडिंग और कम्पेटिबिल्टी लेवल को सपोर्ट करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर स्क्रीन इन फोर्मेट में आउटपुट डिस्प्ले करने में सक्षम नहीं होगी। यह Realme Smart TV के समान ही है, जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था। टीवी पर फुल-एचडी 60 हर्ट्ज़ सिग्नल सपोर्ट भी मौजूद है।

इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, 3.5mm ऑडियो आउटपुट और वायरलेस ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 दिए गए हैं। HDMI ARC सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, टीवी में स्टीरियो स्पीकर सिस्टम से 20 वॉट का रेटेड ऑडियो आउटपुट मिलता है। ऐप्स और ऐप डेटा के लिए इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और Sony की X-Reality Pro पिक्चर प्रोसेसिंग तकनीक है।
 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्रॉड के मामलों में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी की कस्टडी के लिए ED का CoinDCX से टाई-अप
  2. Google Pixel 10 का लॉन्च टाइम लीक, मिलेगा Pixel Sense AI धांसू फीचर, Tensor 5 प्रोसेसर! जानें डिटेल
  3. अब Amazon Prime Video पर AI करेगा डबिंग, हर कंटेंट आएगा समझ!
  4. YouTube Premium Lite लॉन्च! कम कीमत में मिलेगा ऐड-फ्री एक्सपीरियंस, लेकिन कुछ फीचर्स गायब
  5. Samsung के सबसे पतले स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की लॉन्च टाइमलाइन एक बार फिर लीक!
  6. Amazon Laptop Days सेल शुरू, मात्र 12 हजार में खरीदें लैपटॉप
  7. Google Pixel 9a भारत और ग्लोबल मार्केट में इस महीने होगा लॉन्च!
  8. भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा, 35 लाख रुपये का होगा मासिक किराया 
  9. Acer भारत में 25 मार्च को लॉन्च कर रही है 5000mAh बैटरी वाले नए स्मार्टफोन्स! Amazon पर बेचे जाएंगे
  10. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले, डुअल-कैमरा सेटअप
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »