अपने प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदे जाने से पहले, ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील ने अपनी 'अनबॉक्स धमाका सेल' का ऐलान कर दिया है। इस सेल के तहत ग्राहकों को बड़ी छूट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।
11 से 12 मई के दौरान स्नैपडील सेल में होम, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी के प्रोडक्ट पर
70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। यह सेल ऐसे समय पर शुरू हुई है जबकि बाज़ार में स्नैपडील को प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदे जाने की ख़बरें हैं। स्नैपडील पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट और 5एक्स रिवार्ड पॉइंट मिलेगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ खरीदारी करने पर भी 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का फ़ायदा उठाने के लिए कम से कम 3,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी जबकि एक कार्ड पर अधिकतम 750 रुपये की छूट मिलेगी। एक कार्ड से अधिकतम ट्रांज़ेक्शन करने पर किसी तरह की रोक नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, स्नैपडील अपनी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ एक डील साइन करने वाली है, जिसकी जानकारी अगले हफ्ते दी जाएगी। स्नैपडील, अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने पिछले कई महीनों में ग्राहकों की संतुष्टि और ज़्यादा ग्राहकों के लिए कई बार इस तरह की सेल का आयोजन किया है।
अमेज़न ने ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत गुरुवार से की थी और यह 14 मई तक चलेगी। जबकि फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 मई से 18 मई तक चलेगी। ई-कामर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर सेल के दिनों में ट्रैफिक और लेनदेन काफी अधिक बढ़ जाता है। फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि सेल के दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि होगी।